Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Shubman Gill out Jasprit Bumrah will be the captain These 2 players can make their debut in Perth Test

रोहित शर्मा-शुभमन गिल बाहर, जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान! पर्थ टेस्ट में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

  • जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं, वहीं कोच गौतम गंभीर भी साफ कर चुके हैं कि अगर हिटमैन पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह बुमराह की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 10:52 AM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के अनुपलब्ध रहने के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की भी खबरें सामने आ रही है। ऐसे में प्लेइंग XI चुनने को लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची भी करनी होगी। तो आइए एक नजर डालते हैं पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर-

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया वालों, कोहली को आखिरी बार देख लो, क्योंकि…पूर्व कोच ने दिया बयान

रोहित शर्मा की उपलब्धता पर अभी भी सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर अभी भी सवाल है। दरअसल, हिटमैन के घर हाल ही में नन्हे महमान का आगमन हुआ है। ऐसे में चांसेस है कि वह पहला मैच मिस कर कुछ समय परिवार के साथ बिताना चाहेंगे। अगर रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा ये बड़े सवाल है।

जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं, वहीं कोच गौतम गंभीर भी साफ कर चुके हैं कि अगर हिटमैन पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह बुमराह की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

मगर रोहित की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज कौन करेगा इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है। पहले कहा जा रहा था कि शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर उन्होंने ऐसा किया था, मगर पर्थ टेस्ट से पहले उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है और वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे पुजारा, मिला एकदम नया रोल, क्या DK की तरह…?

ऐसे में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।

वहीं गिल की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर बैटिंग करने के दो विकल्प भारत के पास है। मौजूदा स्क्वॉड में अभिमन्यू ईश्वरन यह काम कर सकते हैं, वहीं टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल को भी ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पडिक्कल को पर्थ टेस्ट में मौका मिल सकता है।

2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नीतिश रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। पर्थ की उछाल भरी पिच पर ये दोनों भारत को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करेंगे। वहीं नीतिश के होने से बैटिंग में भी गहराई मिलेगी।

ध्रुव जुरेल या सरफराज खान

मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत का साथ कौन देगा ये भी एक बड़ा सवाल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में तो सरफराज को मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक पारी में 150 रन भी बनाए थे, मगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की पिचों में बहुत अंतर है। वहीं ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोके थे। इस परफॉर्मेंस को भी टीम मैनेजमेंट अपने दिमाग में रखेगा।

पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/अभिमन्यू ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नीतिश रेड्डी, आकाशदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें