बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे पुजारा, क्या दिनेश कार्तिक की तरह…?
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भले ही भारतीय स्क्वॉड में जगह ना मिली हो, लेकिन वह इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और नए रोल में नजर आएंगे।
टीम इंडिया के सीनियर टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। लंबे समय से टेस्ट टीम से ड्रॉप चल रहे पुजारा इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अलग रोल में नजर आएंगे। इस बार पुजारा बैट के साथ मैदान पर नहीं बल्कि माइक के साथ कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में पुजारा चौथे नंबर पर हैं। 2018-19 और 2020-21 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो इसमें पुजारा का अहम रोल रहा था। 36 साल के पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत से कुल 7195 रन बनाए हैं। पुजारा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा के स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने 2010 से लेकर 2023 के बीच कुल 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की औसत से 2033 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से चार ही ऐसे बैटर्स हैं, जिन्होंने 2000+ रन बनाए हैं और पुजारा का नाम इस खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के साथ दर्ज है। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पुजारा की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने अब उतरते हैं।
इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया वालों विराट को आखिरी बार देख लो क्योंकि…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। शुभमन गिल वॉर्म-अप मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके चलते सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में नंबर-3 पर पुजारा की कमी टीम इंडिया को काफी खल सकती है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाना है। गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार पुजारा हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं। दिनेश कार्तिक कमेंट्री करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं अब देखना यह होगा कि क्या चेतेश्वर पुजारा के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है या नहीं?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।