Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Justin Langer says if this is the last time Virat Kohli is out here in Australia people enjoy it because he is superstar

ऑस्ट्रेलिया वालों, विराट कोहली को आखिरी बार देख लो, क्योंकि…पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने क्यों दिया ये बयान?

  • जस्टिन लैंगर ने कहा है कि शायद ये विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है तो यहां के लोगों को इसका लुत्फ उठाना चाहिए। रोहित शर्मा और अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए भी ये आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम और टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे किसी कारण से चैंपियन हैं और उन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए। भारत ने पिछली चार टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती हैं, जिनमें दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई हैं। लैंगर ने ये भी कहा है कि शायद ये विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है तो यहां के लोगों को इसका लुत्फ उठाना चाहिए। रोहित शर्मा और अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए भी ये आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए कहा, "अगर यह आखिरी बार है जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं, तो लोगों को इसका लुत्फ उठाना चाहिए, क्योंकि वह सुपरस्टार हैं, रोहित शर्मा, अश्विन, जडेजा, बुमराह भी सुपरस्टार हैं। इसलिए जब तक हो सके इसका लुत्फ उठाइए, वे हमेशा के लिए नहीं रहने वाले हैं।"

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड की टीम में स्पिल्ट कोचिंग का चैप्टर खत्म, दो दिग्गजों की होगी छुट्टी

लैंगर ने आगे टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, "एक बात जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए वह है चैंपियंस को कमतर आंकना, और ऐसा हर खेल में होता है, क्योंकि वे किसी कारण से चैंपियन होते हैं। भारत में डेढ़ अरब क्रिकेट प्रेमी लोग हैं, वे उत्कृष्टता के अलावा और कुछ नहीं चाहते।" बता दें कि जब भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी तो जस्टिन लैंगर ने कहा था कि इस भारतीय टीम को कभी भी कमतर मत आंकना।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें गाबा का रुख करेंगी। ये सीरीज करीब 50 दिन चलेगी और जनवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होगी। इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें