Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma playing Ranji Trophy There is still suspense the team may be announced on 20th Jan MUM vs JK

रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर अभी भी सस्पेंस, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान

  • रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि उन्होंने नहीं की है। हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे बात करने का बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि उन्होंने नहीं की है। हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे बात करने का बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में रोहित की खराब फॉर्म ने उन पर काफी दबाव डाला है। लगातार कम स्कोर और बाहरी आलोचनाओं के कारण उन्हें एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा था। भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है, उस दौरे के चयन के लिए कप्तान को फॉर्म का सबूत देना होगा।

ये भी पढ़ें:ड्रेसिंग रूम की बातें किसने लीक की? गंभीर ने बताया; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 3 मैचों में मात्र 31 रन बनाए थे। अपनी इस खराब परफॉर्मेंस को वह घरेलू क्रिकेट में ठीक कर सकते हैं, मगर 23 जनवरी को शुरू होने वाले मैच को लेकर उन्होंने अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, एमसीए के एक अधिकारी ने दावा किया है कि बोर्ड टीम की घोषणा से पहले रोहित से संपर्क करेगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "चयनकर्ताओं द्वारा 20 जनवरी को टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसके दौरान वे प्रत्येक खिलाड़ी की उपलब्धता की जांच करने की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। रोहित से भी चयन के लिए उसी समय संपर्क किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें:गंभीर के कोचिंग स्टाफ में हो सकती है नए चेहरे की एंट्री, BCCI कर रहा है तैयारी

भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी की तैयारियों के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की और उम्मीद है कि एक या दो दिन में वे पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें