Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir revealed Sarfaraz Khan leaked the dressing room talks during the Australia tour report

कौन है टीम इंडिया का विभीषण, जिसने लीक की ड्रेसिंग रूम की बातें? गौतम गंभीर ने बताया नाम- रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के सरफराज खान है। इस रिपोर्ट पर अभी तक गंभीर या सरफराज की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

बहुत हो गया है, अब बस…ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथा टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को फटकार लगाई थी। मैच खत्म होने के बाद हेड कोच की यह बातचीत लीक हो गई थी। बताया गया था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। जब गंभीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। वे सिर्फ रिपोर्ट थीं, सच्चाई नहीं।

गंभीर के इस बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में टीम इंडिया के विभीषण की बातें होने लगी, अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो ये सब बातें लीक कर रहा है।

ये भी पढ़ें:गंभीर के कोचिंग स्टाफ में हो सकती है नए चेहरे की एंट्री, BCCI कर रहा है तैयारी

मगर अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी के नाम से पर्दा उठा दिया है।

न्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के सरफराज खान है। इस रिपोर्ट पर अभी तक गंभीर या सरफराज की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

5 मैच की इस टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज खान को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-3 से गंवाई। 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ना सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुआ, बल्कि उन्होंने भारत को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर किया।

रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की समीक्षा बैठक के दौरान सरफराज के खिलाफ आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें:22 साल की उम्र में रिटायरमेंट…जज्बात में बह गया पाकिस्तानी खिलाड़ी; लिया यू-टर्न

रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर ने BCCI के हितधारकों से कहा कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में उनके गुस्से के बारे में जानकारी सरफराज ने ही मीडिया को लीक की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI के हितधारक सरफराज से खुश नहीं हैं और जब तक गंभीर टीम के मुख्य कोच हैं, तब तक इस खिलाड़ी के भारत के लिए खेलने की संभावना नहीं है।

हालांकि, रिपोर्ट इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी कि गंभीर के पास सरफराज के खिलाफ कोई सबूत है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें