Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Names Jay Shah Ajit Agarkar Rahul Dravid His Three Pillars Credits Trio For T20 World Cup Triumph

विराट कोहली नहीं! रोहित शर्मा ने बताए अपने ‘तीन स्तंभ’ जिनके दम पर भारत जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

रोहित शर्मा ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव को अपने तीन स्तंभ बताया है। उनका कहना है कि इन्होंने परिणामों की चिंता किए बिना खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के उनके प्रयास में उनका पूरा साथ दिया।

भाषा मुंबईThu, 22 Aug 2024 02:32 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने परिणामों की चिंता किए बिना खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के उनके प्रयास में उनका पूरा साथ दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता। रोहित की अगुआई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता। भारत का 2007 के बाद यह दूसरा टी20 वर्ल्ड खिताब था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया।

ये भी पढ़े:शोएब बशीर और क्रिस वोक्स का कहर, श्रीलंका 236 पर ढेर; इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

रोहित ने यहां एक ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स’ में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।’’

रोहित ने कहा, ‘‘मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।’’

ये भी पढ़े:द्रविड़ को मिला CEAT लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, रोहित-विराट को मिला ये पुरस्कार

रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता। जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था। इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें