Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SL Highlights 1st Test Shoaib Bashir Chris Woakes wreak havoc Sri Lanka all out for 236 England stormy start

ENG vs SL: शोएब बशीर और क्रिस वोक्स का कहर, श्रीलंका 236 पर ढेर; इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

  • ENG vs SL Highlights 1st Test- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई टीम 236 रनों पर पहली पारी में सिमट गई। वहीं मेजबानों ने धाकड़ शुरुआत की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

ENG vs SL Highlights 1st Test, Day 1- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मैनेटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 236 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम को सस्ते में समेटने का काम शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने किया जिन्हें 3-3 सफलताएं मिली। दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड को 4 ही ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इस दौरान बेन डकेट और डैनियल लॉरेंस ने टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए 22 रन जोड़े। दूसरे दिन इंग्लैंड की नजरें श्रीलंका पर लीड हासिल करने पर होगी।

ये भी पढ़ें:द्रविड़ को मिला CEAT लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, रोहित-विराट को मिला ये पुरस्कार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 6 के स्कोर पर टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का (4) और करुणारत्ने (2) समेत अनुभवी एंजलो मैथ्यूज का विकेट खो दिया था।

इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा (74) और डेब्यूटेंट मिलन रथनायके (72) के अर्धशतकों की मदद से टीम 200 के पार पहुंचने में कामयाब रही। अगर ये दो बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिकते तो टीम 150 से पहले ढेर हो जाती।

ये भी पढ़ें:रोहित को देखते ही सीट से क्यों उठ गए श्रेयस, वायरल हुआ वीडियो

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा ओवर इस दौरान शोएब बशीर ने किए। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 23 ओवर में 55 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए, जिसमें 4 ओवर मेडन थे। इसके अलावा वॉक्स ने 11 ओवर में 32 रन खर्च कर इतने ही विकेट चटकाए।

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड का स्कोर 4 ओवर के बाद 22 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के है। बेन डकेट 13 तो डैनियल लॉरेंस 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें