Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CEAT award Rohit wins Mens International Cricketer of the Year dravid Lifetime Achievement virat kohli honoured too

राहुल द्रविड़ को मिला CEAT लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, रोहित-विराट के हिस्से में आया ये पुरस्कार; देखिए पूरी लिस्ट

  • भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बुधवार को सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड मिला। विराट कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज अवॉर्ड, जबकि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 11:37 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को खेल के प्रति उनकी शानदार सेवाओं के लिए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। बुधवार को इवेंट के दौरान द्रविड़ के नाम का ऐलान होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। राहुल द्रविड़ ने जून में खेले गए टी20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब तीन साल तक टीम के साथ रहे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खिताब जीता था। सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में भारत के कई खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते हैं, जिसमें रोहित और विराट का नाम भी शामिल है, यहां हम आपको उन लोगों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस इवेंट के दौरान अवॉर्ड जीते हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पुरस्कार समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का पुरस्कार मिला। उन्होंने 2023 में 1377 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और आठ अर्धशतक लगाए। उन्होंने 2023 में हुए वनडे विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 765 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम को फिर मिलेगा ‘स्पिन ब्रह्मास्त्र’, कोच रेयान का यूं छलका दर्द

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड मिला। रोहित ने 2023 में 1800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1255 रन बनाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज का पुरस्कार मिला। शमी ने वनडे विश्व कप में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी; बाबर आजम, शान मसूद हुए फ्लॉप

सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स

राहुल द्रविड़- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

रोहित शर्मा- मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विराट कोहली- मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर

मोहम्मद शमी- मेन्स इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर

यशस्वी जायसवाल- मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर

अश्विन- मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर

फिल साल्ट- मेन्स टी20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर

टिम साउदी- मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर

साई किशोर- डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर

स्मृति मंधाना- वुमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर

दीप्ति शर्मा- वुमेंस इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर

हरमनप्रीत कौर - महिला T20I इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच (स्मृति चिन्ह)

श्रेयस अय्यर- आईपीएल में शानदार नेतृत्व के लिए (स्मृति चिन्ह)

शेफाली वर्मा- महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक के लिए ( स्मृति चिन्ह)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें