Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma became father again Ritika sajdeh gave birth to baby boy rohit might play perth test

दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा, क्या पर्थ टेस्ट से पहले जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित की परिवार के साथ-साथ यह खबर टीम इंडिया और क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 12:05 AM
share Share

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित और रितिका की इससे पहले एक बेटी हो चुकी है, जिसका नाम समायरा है। रोहित के परिवार के साथ-साथ यह खबर भारतीय टीम और इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए किसी बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं है। अब देखना यह है कि क्या रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आते हैं या नहीं?

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक शुक्रवार को ही रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया। भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा निजी कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित 22 नवंबर से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं और पर्थ टेस्ट मैच में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड के बाकी सदस्य इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम इस दौरान इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेल रही है, जिसमें टेस्ट स्क्वॉड के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडिया ए के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंट्रा स्क्वॉड मैच के पहले दिन ही केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आई है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से यह भी खबर आई है कि विराट कोहली भी किसी स्कैन के लिए गुरुवार को गए थे, हालांकि विराट इंट्रा स्क्वॉड मैच में पूरी तरह से फिट नजर आए और दो पारियों में बैटिंग भी की।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो ऐसे में टीम की कमान उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। यहां आपको बता दें कि भले ही रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए, लेकिन मुंबई में रहकर ही उन्होंने फिटनेस पर काम किया और लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिससे वह आखिरी समय पर भी टीम से जुड़ें तो खेलने के लिए तैयार रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें