रियाद में आयोजित हो सकता है IPL 2025 Mega Auction, दो दिनों तक खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
- IPL 2025 Mega Auction रियाद में आयोजित हो सकता है। दो दिनों तक खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। उम्मीद की जा रही है कि 24 और 25 नवंबर को इसका आयोजन हो सकता है। बीसीसीआई जल्द इस बारे में ऐलान करेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने आयोजित होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो 24 और 25 नवंबर को इस बार मेगा ऑक्शन आयोजित हो सकता है और इसके लिए एक शहर को भी लगभग फाइनल कर लिया गया है। कई शहरों के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विचार किया, लेकिन सऊदी अरब की राजधानी रियाद को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से कुछ भी आधिकारिक तौर पर फाइनल नहीं है, लेकिन डेट्स और वेन्यू लगभग यही होंगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे तो लगभग 24-25 नवंबर और रियाद फाइनल है, लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों के सामने एक संभावित मुद्दा यह है कि प्रस्तावित तारीखें ऑस्ट्रेलिया में भारत के पहले टेस्ट मैच से मेल खाती हैं, जो 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में आयोजित होना। यह मैच डिज्नी स्टार पर दिखाया जाएगा, जो आईपीएल के आधिकारिक प्रसारकों में से एक है। आदर्श रूप से देखें तो सभी पक्ष किसी भी ओवरलैप से बचना चाहते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और भारत में टाइम डिफरेंस काफी है तो फिर ऑक्शन दोपहर में आयोजित किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के कुछ अधिकारी पहले ही सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं। यहां तक कि आज यानी सोमवार 21 अक्टूबर को एक और दल के खाड़ी देश के लिए रवाना होने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने संभावित स्थानों को रियाद और जेद्दा तक सीमित कर दिया है, जिसमें रियाद इस आयोजन के लिए सबसे संभावित मेजबान शहर है। बीसीसीआई ने दुबई, सिंगापुर और लंदन जैसी कुछ अन्य जगहों पर भी विचार किया था, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि रियाद पर ही अंतिम मुहर लगी है और बीसीसीआई ने उस जगह की भी पहचान कर ली है, जहां दो दिन तक मेगा ऑक्शन हो सकता है।
इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर टीमों को विकल्प दिया जाता है तो वे भारत में ही ऑक्शन कराना पसंद करेंगी, लेकिन मौजूदा समय में कोई भी भारतीय शहर बीसीसीआई के लिए विकल्प नहीं है। ऐसे में जल्द इसका फैसला होगा कि आईपीएल 2025 ऑक्शन कब और कहां होगा, क्योंकि फ्रेंचाइजियों को अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए ट्रेवल की व्यवस्था भी करनी है। इससे पहले टीमों को अपने संबंधित खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक बीसीसीआई को सौंपनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।