साउथ अफ्रीका ने आखिरी वनडे में बचाई लाज, अफगानिस्तान ने सीरीज को 2-1 से जीत रचा इतिहास
- टेंबा बावूमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ उन्हें सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से भी बचाया।
टेंबा बावूमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ उन्हें सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से भी बचाया। सीरीज के पहले दो मैच गंवाकर अफ्रीकी टीम पहले ही सीरीज हार चुकी थी, ऐसे में तीसरे मैच में उनके लिए सम्मान की लड़ाई थी। अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के आगे मात्र 170 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम ने एडेन मारक्रम की 69 रनों की नाबाद पारी के दम पर 33 ओवर में ही चेज कर लिया। अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को कोई सीरीज हराने में कामयाब रहा है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तानी टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज को छोड़कर हर किसी ने निराश किया। गुरबाज इस सीरीज में गजब की फॉर्म में रहे। तीसरे वनडे में भी उन्होंने 169 में से 89 रन बनाए, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान के 8 बल्लेबाज इस दौरान सिंगल डिजिट पर आउट हुए। गुरबाज को अंत में बस अल्लाह गजनफर का साथ मिला जिन्होंने 15 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम इस रन चेज में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। एडेन मारक्रम के शानदार अर्धशतक के दम पर टीम 17 ओवर पहले इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही।
हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज हारकर भी इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।