Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli came on the field in Sydeny love and hate story was on there was a talks on steve smith catch

विराट कोहली के मैदान पर आते ही दिखी ये 'लव एंड हेट' स्टोरी, आउट-नॉटआउट पर भी मचा बवाल

  • विराट कोहली के सिडनी टेस्ट मैच में मैदान पर आते ही 'लव एंड हेट' स्टोरी देखने को मिली। इसके बाद पहली गेंद पर उनके आउट-नॉटआउट पर बवाल मच गया है। एक तबका कह रहा है कि वे आउट थे, लेकिन भारतीय समर्थक फैसले को सही मान रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है। भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया। इन सबके बीच विराट कोहली को लेकर लव एंड हेट वाली स्टोरी देखने को मिली। जैसे ही वे मैदान पर आए तो भारतीय समर्थकों ने उनके लिए चीयर किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने विराट कोहली को लेकर जमकर हूटिंग की। इसके बाद उनके कैच पर भी बवाल मच गया।

दरअसल, भारतीय टीम को पहले दो झटके 8वें ओवर की चौथी गेंद पर ही लग गए। स्कॉट बोलैंड के ओवर की पांचवीं गेंद का सामना करने के लिए विराट कोहली को आना पड़ा, जो नंबर चार पर उतरे। अभी गेंद नई थी और गेंद हरकत कर रही थी। विराट कोहली ने पहली गेंद पर ही बल्ला चलाया और वह गेंद किनारा लगकर दूसरे स्लिप की ओर चली गई। गेंद काफी नीची थी तो स्मिथ से संभाला नहीं गया और उन्होंने गेंद को लगभग जमीन से छूते हुए हवा में उछाल दिया। गली के फील्डर ने कैच पकड़ लिया। हालांकि, थर्ड अंपायर का फैसला चौंकाने वाला रहा।

ये भी पढ़ें:रोहित के नाम दुर्लभ रिकॉर्ड, बीच सीरीज में बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद स्मिथ के हाथों में आई तो उस समय जमीन को लग रही थी। थर्ड अंपायर के फैसले से स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नाखुश नजर आई, जबकि भारतीय समर्थकों ने इसे सेलिब्रेट किया। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थकों को यह फैसला पसंद नहीं आया। कुछ पूर्व क्रिकेटर पर भी इस पर दो फाड़ हैं। वहीं, विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो भारतीय समर्थकों ने उनके लिए ताली बजाई और उनको चीयर किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया फैंस ने उनको जमकर बू किया। इसमें सैम कोंस्टास का भी योगदान था, जो बाउंड्री पर खड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें