Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja Says Team India Top order needs to make runs in India vs Australia Boxing Day Test

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जरूरत है कि...क्या टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी करेगा जडेजा की ये ख्वाहिश?

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में आयोजित होगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। रविंद्र जडेजा की ख्वाहिश है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बेहतर प्रदर्शन करे।

Md.Akram भाषाSat, 21 Dec 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि शीर्षक्रम के रन नहीं बना पाने से निचलेक्रम पर दबाव बनता है और उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित ब्रिसबेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

जडेजा ने एमसीजी पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण है खासकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में । जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है।’' उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनाएगा। हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।’’

ये भी पढ़ें:मैं पूरे दिन साथ था लेकिन...अश्विन के रिटायरमेंट ने क्यों जडेजा को चौंकाया?

ब्रिसबेन के गाबा स्टेटियम में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को गाबा में मौका दिया गया था। जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का समय मिल गया।

ये भी पढ़ें:कोहली का बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड? MCG में दमदार 'हैट्रिक' का चांस

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां के हालात के अनुकूल खुद को ढालने के लिये काफी मसय मिला। मैं बहुत दिन से यहां हूं और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं इसलिए हालात को समझ गया हूं। नेट पर होमवर्क से मुझे काफी मदद मिली।’’ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘तीन टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर रहना अच्छा है। अगले दो मैच काफी अहम होंगे। अगर हम एक टेस्ट जीत जाते हैं तो ट्रॉफी हमारे पास रहेगी क्योंकि पिछली दो बार हमने जीती है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें