Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri predicts India XI for first Test against Australia played This master stroke

रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर के लिए सुलझाई ये गुत्थी, किया पर्थ टेस्ट की प्लेइंग XI का ऐलान; खेला मास्टर स्ट्रोक

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल से पारी का आगाज कराया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया इस मुश्किल में है कि पहले मैच में वह किन 11 खिलाड़ियों को मौका दें। नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और उनका पर्थ टेस्ट में खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का बॉलिंग अटैक कैसे होगा इसपर भी टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी। मोहम्मद शमी के स्क्वॉड में ना होने से जरूर टीम की मुश्किलें बढ़ेगी। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्लेइंग XI चुन जरूर टीम मैनेजमेंट का कुछ काम हल्का किया है।

ये भी पढ़ें:SKY ने सीरीज जीतने के बाद किसे थमाई ट्रॉफी? नहीं टूटने दी धोनी की प्रथा

रवि शास्त्री की ही कोचिंग में भारत ने पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर धूल चटाई थी। ऐसे में उनका गुरुमंत्र टीम इंडिया के काम आ सकता है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में दो सलामी बल्लेबाजों का विकल्प भारत के पास है। मगर रवि शास्त्री का मानना है कि भारत को इन दोनों की जगह शुभमन गिल को प्रमोशन देकर पारी का आगाज करना चाहिए।

इसी साल गिल ने अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़कर नंबर-3 पर खुद बैटिंग करने का फैसला लिया था, मगर अब टीम इंडिया को उनकी जरूरत टॉप-2 में है।

आईसीसी से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “यह एक मुश्किल काम है और चयनकर्ताओं के पास विकल्प है। आप शुभमन (गिल) को वापस क्रम में ला सकते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी ओपनिंग की है। अन्यथा, आपको फिर एक विकल्प बनाना होगा। ईश्वरन ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है (ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के लिए)। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह नेट्स में कैसे बल्लेबाजी कर रहा है, राहुल नेट्स में कैसे बल्लेबाजी कर रहा है। लेकिन शुभमन गिल का विकल्प भी मौजूद है।”

ये भी पढ़ें:IND vs SA: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिला गेमचेंजर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

शास्त्री ने पर्थ टेस्ट की अपनी प्लेइंग XI में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है, वहीं नंबर-3 पर केएल राहुल को जगह दी है। मिडिल ऑर्डर का भार विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल संभालते हुए नजर आएंगे।

जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आखिरी अनाधिकारिक टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे।

इसके अलावा बॉलिंग ऑप्शन की बात करें तो, पूर्व भारतीय कोच ने एक स्पिनर और चार गेंदबाजों के साथ भारत को उतरने की सलाह दी है। शास्त्री का मानना है कि रविंद्र जडेजा या वॉसशिंगटन सुंदर में से किसी एक फिंगर स्पिनर को जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और नीतिश रेड्डी के साथ पर्थ टेस्ट में खेलना चाहिए।

रवि शास्त्री की प्लेइंग XI- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा/वॉशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें