Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs SA Tilak Varma won Player of the match and player of the series award Varun Chakaravarthy won gamechanger award

IND vs SA: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और किसे मिला गेमचेंजर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो शतक लगाए और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:13 AM
share Share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया और सीरीज के आखिरी मैच में तो भारतीय बैटर्स ने ऐसी तबाही मचाई, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट पर 283 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने दो-दो शतक लगाए। संजू सैमसन ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में शतक ठोका और तिलक ने तीसरे और चौथे मैच में। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और इस मिस्ट्री स्पिनर ने सीरीज के दौरान कुल 12 शिकार किए। प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी टफ फाइट थी। चलिए बताते हैं कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच बना, किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी मिली और साथ ही कौन बना गेमचेंजर ऑफ द सीरीज?

कैसी रहा जोहानिसबर्ग में दोनों टीमों का मुकाबला

भारत ने टॉस जीता और सूर्यकुमार यादव ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। मैच जोहानिसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका 148 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले।

कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच

चलिए अब बात करते हैं प्लेयर ऑफ द मैच की, भारत की ओर से वैसे तो संजू और तिलक दोनों ने शतक लगाए, लेकिन जहां संजू ने 56 गेंदों पर नॉटआउट 109 रन बनाए, वहीं तिलक ने 47 गेंदों पर नॉटआउट 120 रन ठोके। तिलक की पारी का इम्पैक्ट ज्यादा नजर आया और इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती के बीच टफ फाइट थी, लेकिन बाजी तिलक मार ले गए। तिलक ने इस सीरीज में चार पारियों में 140 की औसत से कुल 280 रन बनाए। दो शतक लगाने के अलावा तिलक ने पहले मैच में 33 रनों की अहम पारी भी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में 20 रनों का योगदान दिया था।

गेमचेंजर ऑफ द सीरीज

प्लेयर ऑफ द सीरीज के अलावा एक अवॉर्ड और जो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया गया, वह था गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड। यह अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किया। वरुण ने चार मैचों में 11.50 की औसत से कुल 12 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें