Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Phil Salt steals the show by scoring a century WI vs ENG 1st T20I becomes the first player in the world to do so

फिल सॉल्ट के आगे WI नतमस्तक, शतक जड़ लूटी महफिल; ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

  • फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ा। यह उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा T20I शतक है। इसी के साथ सॉल्ट एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 07:53 AM
share Share

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शतक जड़ महफिल ही लूट ली। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा था। फिल सॉल्ट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने इस स्कोर को 19 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सॉल्ट 54 गेंदों पर 9 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद के साथ 103 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान; इस खिलाड़ी की अचाकन हुई एंट्री

सॉल्ट का यह T20I क्रिकेट में तीसरा शतक है और हैरानी की बात यह है कि यह तीनों ही शतक उनके बल्ले से सिर्फ एक टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ही निकले हैं। जी हां, फिल सॉल्ट इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एक टीम के खिलाफ 2 शतक जड़ने के रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वेस्टइंडीज के एविन लुईस, यूएई के मुहम्मद वसीम और सर्बिया के लेस्ली डनबर के नाम था।

सॉल्ट ने T20I में तीसरा शतक जड़ बाबर आजम और कोलिन मुनरो जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी-

रोहित शर्मा (भारत) – 5

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 5

सूर्यकुमार यादव (भारत) – 4

फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 3

सबावन डेविजी (चेक गणराज्य) – 3

मुहम्मद वसीम (यूएई) – 3

कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 3

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 3

ये भी पढ़ें:हरियाणा के यशवर्धन ने 426 रन ठोक मचाई तबाही, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 10T20I मैच खेले हैं जिसमें वह तीन शतक ठोक चुके हैं। इसी के साथ वह मैन इन मैरून के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सॉल्ट के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 10 मैचों में 581 रन निकले हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ा है।

T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

रोहित शर्मा (भारत) – 693

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 662

फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 581

विराट कोहली (भारत) – 570

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 540

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें