Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins React to Virat Kohli Retirement Rumours After Winning BGT I would be sad if it is his last Test in Australia

ऐसा है तो दुखद...क्या कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके आखिरी टेस्ट? कमिंस के बयान ने मचाई खलबली

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर खलबली मचाने वाला बयान दिया है। उन्होंने सिडनी में जीतने के बाद कहा कि अगर कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद है।

Md.Akram भाषाSun, 5 Jan 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को महान प्रतिस्पर्धी बताया जो खेल में नाटकीयता लाकर उसे जीवंत बनाता है और यह भी कहा कि अगर यह आस्ट्रेलिया में उनका आखिरी टेस्ट था तो उन्हें इसका दुख है। सीरीज के पहले मैच में शतक जमाने के बाद कोहली पांच टेस्ट में आठ बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करके स्लिप में कैच देकर आउट हुए हैं। भारतीय टीम का मौजूदा दौरा कोहली का आखिरी आस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 3-1 से जीती।

'कोहली का विकेट लेते हैं तो जीतने में...'

कमिंस ने सिडनी में पांचवां टेस्ट 6 विकेट से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उनके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आते हैं, जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है, जो उनकी रणनीति रहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहे हैं। अगर आप उनका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है। अगर यह उनकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है।’’

ये भी पढ़ें:भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर...सुपरस्टार कोहली की इरफान पठान ने लगाई क्लास

बुमराह की गैर मौजूदगी का मिला फायदा

कमिंस ने स्वीकार किया कि सीरीज के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब भी उसने गेंदबाजी की, अपना प्रभाव छोड़कर महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसमें कोई शक नहीं कि उसके नहीं खेलने से हमें फायदा मिला।’’ उन्होंने इसे भारतीय टीम का आंतरिक मसला बताया लेकिन इस पर हैरानी जताई कि रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा।

ये भी पढ़ें:वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे...क्या रोहित और विराट मानेंगे कोच गंभीर की सलाह?

कप्तान रोहित के नहीं खेलने पर भी बोले

उन्होंने कहा, ‘‘जब कप्तान नहीं खेलता है तो हैरानी होती है। अश्विन के संन्यास के समय भी हमें हैरानी हुई लेकिन हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ कमिंस ने कहा, ‘‘आप बस यह देखते हैं कि आपको किस अंतिम एकादश का सामना करना है।’’ उन्होंने भारत के खिलाफ मिली जीत को बहुत बड़ा बताया चूंकि पिछली दो बार वे भारत से घरेलू सीरीज हार चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी जीत है। आस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी सीरीज है। पूरी सीरीज उतार चढ़ाव वाली रही, लिहाजा 3-1 से जीतकर अच्छा लग रहा है। सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें