Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Then play domestic India Head Coach Gautam Gambhir Has An Important Message For Rohit Sharma and Virat Kohli

वैसे खिलाड़ी नहीं निकलेंगे...रोहित-विराट को कोच गौतम ने दिया 'गंभीर मैसेज', दोनों दिग्गज अब क्या करेंगे?

  • टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बेहद अहम मैसेज दिया है। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।

Md.Akram भाषाSun, 5 Jan 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है लेकिन उन्होंने इन दोनों के समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित करने का आग्रह किया। दो बार विश्व कप विजेता रह चुके स्पष्टवादी गंभीर ने इसे लेकर भी कोई आश्वासन नहीं दिया कि रोहित या कोहली आगे टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया।

'खेल में फॉर्म, लोग, तेवर बदलता है'

गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अभी इस पर बात करने का समय नहीं है कि पांच महीने बाद हम कहां होंगे। खेल में बहुत कुछ बदलता है। फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं, तेवर बदलते हैं, सब कुछ बदल जाता है। हमें पता है कि पांच महीने लंबा समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (जुलाई) के समय है, देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन जो भी होगा, वह भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा।’’ रोहित ने खराब फॉर्म के कारण आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखने से पहले पांच पारियों में 31 रन बनाये जबकि कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके। कोहली आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें:सिडनी में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? विराट समेत जानिए हार के 5 बड़े कारण

'तो वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे'

यह पूछने पर कि क्या वह चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में कम से कम एक दौर खेलें, उन्होंने साफ तौर पर कहा, ‘‘मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें। घरेलू क्रिकेट को इतनी तवज्जो मिलनी चाहिए। सिर्फ एक मैच नहीं , अगर वे उपलब्ध हैं और टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते तो टेस्ट क्रिकेट के लिए वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे जैसे चाहिए।’’ कोहली ने आखिरी बार 2012 में और रोहित ने 2016 में रणजी ट्रॉफी खेला था।

रोहित और कोहली तय करेंगे भविष्य

रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर अटकलबाजी का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता। यह उन्हें तय करना है लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि उनमें अभी भी भूख है, जुनून है। वे दृढ इंसान हैं और उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाते रहेंगे। वे जो भी तय करेंगे, भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में तय करेंगे।’’

ये भी पढ़ें:भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर...सुपरस्टार कोहली की इरफान पठान ने लगाई क्लास

'तो मैं काम के प्रति ईमानदार नहीं हूं'

उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी को पता होता है कि उसका खेल और अच्छे प्रदर्शन की भूख कितनी है। यह किसी भी खेल या पेशे में सबसे महत्वपूर्ण है। आप कितना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं या आपके भीतर कितना जुनून है और आपके योगदान से टीम आगे जा रही है या नहीं।’’ गंभीर ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों के कद और अनुभव के बावजूद सभी के प्रति समान व्यवहार करें। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं दो या तीन के प्रति सही रहूं और दूसरों के प्रति नहीं तो मैं अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तो अगर किसी खिलाड़ी ने पदार्पण नहीं किया है या कोई सौ टेस्ट खेल चुका है , मेरा काम सभी के प्रति समान बर्ताव करना है।’’

ये भी पढ़ें:बुमराह ने AUS में ये अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इमरान खान के क्लब में मारी एंट्री

रोहित के बाहर रहने पर पर भी बोले

गंभीर ने कहा, ‘‘अगर आप अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं तो सब ठीक होगा। ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिए मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा।’’ भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था, जिसकी गंभीर ने तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कप्तान ने कोई फैसला लिया है तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमने जवाबदेही की बात की और इसकी शुरुआत शीर्ष से होती है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में इसकी शुरुआत की।’’ यह पूछने पर कि इस दौरे पर हुई गलतियों को वह स्वीकार करते हैं, गंभीर ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात कि यहां बैठा यह व्यक्ति सबसे पहले गलतियों को स्वीकार करेगा। इसलिए इसकी चिंता मत कीजिए कि यहां गलतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें