Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bharat Ko Nhi chahiye Superstar Culture Irfan Pathan Slams Virat Kohli Says Sunil should talk to Sunil Gavaskar

भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर...सुपरस्टार कोहली की इरफान पठान ने लगाई क्लास, क्या गावस्कर की 'शरण' में जाएंगे?

  • इरफान पठान ने भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली की कड़ी आलोचना की है। कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चला। वह न्यूजीलैंड सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ला नहीं चला। वह पांच टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन ही बना सके। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाया लेकिन निरंतरता कायम नहीं रख सके। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर कोहली की क्लास लगाई। उन्होंने साथ ही कोहली को महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की 'शरण' में जाने की सलाह दी। पठान का कहना है कि कोहली के पास जब वक्त हो तो घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए। बता दें कि कोहली ने 2012 के बाद से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।

'भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर'

पठान ने सिडनी में भारत की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। भारत को टीम कल्चर चाहिए। मुझे आप यह बताइए कि विराट कोहली कब आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेले थे? एक दशक से अधिक समय हो चुका है। उसके बाद महान सचिन तेंदुलकर भी खेल गए, जो रिटायर हो चुके हैं। सचिन को जरूरत नहीं थी लेकिन वह फिर भी घरेलू क्रिकेट खेलते थे। वह इसलिए खेलते थे कि पिच पर खड़े रहना, चार दिन फील्डिंग करना, दूसरी पारी में दोबारा आने से फायदा मिलता था। रन बनाना या नहीं बनाना मुद्दा नहीं होता क्योंकि उन्होंने बहुत रन बनाए।''

ये भी पढ़ें:मैं किसी भी खिलाड़ी के…कोहली-रोहित के फ्यूचर पर गंभीर ने जवाब देने से किया इनकार

'उससे अच्छा युवा को मौका दें'

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''2024 में भारतीय टीम को पहली पारी में काफी जूझना पड़ा। पहली पारी में जहां मैच सेट किया जाता है, वहां पर कोहली का औसत 15 का है। अगर हम पिछले पांच सालों के कोहली के आंकड़े देखें तो उनका 30 का औसत भी नहीं है। क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से ये डिजर्व करती है। उससे अच्छा तो आप किसी युवा प्लेयर को लगातार मौका दीजिए, उसे तैयार होने के लिए कहिए। 25-30 का औसत तो वह भी दे देगा। यहां पर बात किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि टीम की है।'' कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर जूझते हुए नजर आए। वह लगभग एक ही तरह से आठ बार आउट हुए।

ये भी पढ़ें:सिडनी में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? विराट समेत जानिए हार के 5 बड़े कारण

'कोहली ने गलती दूर नहीं की'

पठान का मानना है कि कोहली ने गलती सुधारे पर काम नहीं किया। उन्होंने जब यह बात कही, तब सिडनी के मैदान पर गावस्कर उनके साथ मौजूद थे। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''कोहली की जब बात कर रहे हैं तो उन्हें डीग्रेड थोड़े ही कर रहे हैं। हम यह नहीं कह रहे कि उन्होंने बिलकुल रन नहीं बनाए। उन्होंने भारत के लिए बहुत कमाल किया है। बहुत परफॉर्मेंस दी हैं। लेकिन एक ही गलती से बार-बार आउट होना कहां तक ठीक है। सुनील गावस्कर सर ने उन्की तकनीकी गलती के बारे में बात की है। वह तकनीकी गलती को दूर करने की कोशिश नहीं कर रहे। गावस्कर सर यहां मैदान में होते हैं। कोहली को गावस्कर सर से बात करने में या किसी महान खिलाड़ी से बात करने में कितनी देर लगेगी। गलती ठीक करने में मेहनत लगती है, जो दिखाई नहीं दी।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें