Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Penalised for slow over rate During South Africa 2nd Test By ICC fined match fees and docked 5 WTC points

PAK vs SA: पाकिस्तान पर चला ICC का हंटर, साउथ अफ्रीका में करारी हार के बाद झेले दो और सितम

  • Pakistan Vs South Africa: पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हार के बाद दो और सितम झेलने पड़े हैं। पाकिस्तान को केपटाउन में 10 विकेट से हार मिली थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहले मैच में दो विकेट जबकि सोमवार को केपटाउन में दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में करारी हार के बाद दो और सितम झेलने पड़े हैं। मैच में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हंटर चला है। आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और टीम के पांच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक भी काटे।

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल में पहुंचने के बावजूद साउथ अफ्रीका क्यों है बेचैन? 2 टीमों को टेंशन

आईसीसी ने मंगलवार को बताया कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम खेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे स्मिथ-विलियमसन? PSL ड्राफ्ट में ये बड़े नाम शामिल

केपटाउन टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान को फॉलऑन खेलना पड़ा। मेजबान साउथ अफ्रीका ने 615 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 194 पर ढेर हो गई। कप्तान शान मसूद (145) और बाबर आजम (81) की शानदार बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 478 रन बटोरे। पाकिस्तान ने चौथे दिन महज 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में एंट्री कर चुका है। उसकी खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। फाइनल इस साल 11 से 15 जून तक लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स पर आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें