WTC फाइनल में पहुंचने के बावजूद साउथ अफ्रीका क्यों है बेचैन? अफगानिस्तान समेत 2 टीमों को टेंशन
- साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में एंट्री कर चुका है। हालांकि, साउथ अफ्रीका अब भी बेचैन है और एक खास प्लान की तैयारी में जुटा है।
साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र के फाइनल में एंट्री कर चुका है। साउथ अफ्रीका की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी, जो 11 से 15 जून तक में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरेगा जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगा। साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में इस वक्त शीर्ष पर है। उसका जीत प्रतिशत 69.44 है। साउथ अफ्रीका ने तीसरे चक्र में 12 टेस्ट में से 8 जीते और तीन गंवाए। साउथ अफ्रीका का इस दौरान एक मैच ड्रॉ पर छूटा।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने मौजूदा चक्र में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेली। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया। उसने पहला मैच जीतकर फाइनल की सीट पक्की कर ली थी और सोमवार को पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटाई। हालांकि, साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी बेचैन है और एक खास प्लान पर काम कर रहा। दरअसल, साउथ अफ्रीका फाइनल की पुख्ता तैयार करना चाहता है, जिसके लिए वो अफगानिस्तान या आयरलैंड को टेंशन देगा।
साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने के लिए एक टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में जुटा है। साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में रौंदने के बाद फाइनल की तैयारी पर कहा, ''हम कोशिश करेंगे कि फाइनल से पहले एक टेस्ट मैच खेला जाए, संभवतः ब्रिटेन में आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ, जो भी फ्री हो।'' बता दें कि ऑस्टेलिया ने 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। उससे पहले भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल गंवाया था। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत से पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती। ऑस्ट्रेलिया को अब 29 जनवरी से श्रीलंका में दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।