Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan on the verge of losing third consecutive match at home England could win the first test by a big margin

पाकिस्तान पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडराया, इंग्लैंड बड़े अंतर से जीत सकता है पहला टेस्ट

  • पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम पर पारी का हार का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी में गुरुवार को खेल समाप्ति पर 152 रन पर छह विकेट झटककर उसे हार की कगार पर धकेल दिया। इंग्लैंड ने आज हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) रिकार्ड बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त मिल गई थी। पाकिस्तान की टीम अगर पहला मैच हारती है तो घर पर तीन महीने के अंदर टीम की लगातार तीसरी हार होगी। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से मात दी थी।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रहीं। पहली ही गेंद पर वोक्स ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को बोल्ड कर दिया। शफीक ने पहली पारी में (102) शतक बनाया था। अभी स्कोर बोर्ड 29 जुड़े थे कि एटकिंसन ने कप्तान शान मसूद को क्रॉली के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया। मसूद ने 11 रन बनाए। इसके बाद 41 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के दो झटके लगे। पहले बाबर आजम को एटकिंसन ने स्मिथ के हाथों के कैच आउट कराया वही अगले ओवर में कार्स ने सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को डकेट के हाथों कैच करा पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा दिया। सैम ने 29 रन बनाए।

कार्स ने मोहम्मद रिजवान (10) रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवी सफलता दिलाई। बाद में लीच ने सऊद शकील को स्मिथ के हाथों कैच आउट करा कर पाकिस्तान को संभावित हार की ओर धकेल दिया। दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने छह विकेट पर 152 रन बना लिए है और वह पहली पारी के आधार पर अभी 115 रन पीछे है। पहला दिन का खेल खत्म होने पर आगा सलमान (41) एवं आमेर जमाल (27) रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन , ब्राइडन कार्स ने दो-दो तथा क्रिस वोक्स एवं जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त किया। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गए मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।

ये भी पढ़ें:नीतीश रेड्डी बने सूर्यकुमार और गौतम गंभीर के चहेते, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

जो रूट अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मैच में 262 रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी की है। 137वें ओवर में आगा सलमान ने जो रूट को पगबाधा आउट किया। रूट ने 375 गेंदों में 17 चौके लगाते हुये 262 रन बनाये। जेमी स्मिथ (31), गस ऐटकिंग्स (दो) रन बनाकर आउट हुए।

क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट की एक ही पारी में दो दोहरा शतक बनाने का कारनामा 1985 में भारत के खिलाफ चेन्नई में ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने किया था।

भोजनकाल के बाद हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 143.3 ओवर में सैम अयूब की गेंद पर चौका लगाकर ब्रूक ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए, ड्रेसिंग रूम में बैट उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को सलाम किया। 147 वें ओवर तक हैरी ब्रूक अपनी नाबाद 317 रनों की पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगाए है। उन्हें 148वें ओवर में सैम अयूब ने आउट किया।

ये भी पढ़ें:PAK के 6 गेंदबाजों ने पूरा किया 'शतक', 20 साल बाद गेंदबाजों की हुई इतनी पिटाई

इससे पहले हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया। इंग्लैंड ने 148वें ओवर में सात विकेट पर 823 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। क्रिस वोक्स (17) और बाइडन कार्स (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी, आमेर जमाल, आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें