इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने पूरा किया 'शतक', 20 साल बाद गेंदबाजों की हुई इतनी पिटाई
- पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खूब रन लुटाए हैं और अनचाहे रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी सात विकेट पर 823 रन पर घोषित की।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में शफीक, मसूद और आगा के शतकों की बदौलत 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (नाबाद 317) और जो रूट (नाबाद 262) की रिकॉर्ड बेहतरीन पारियों की बदौलत 800 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और एक अनचाहे रिकॉर्ड बुक में टीम का नाम दर्ज हो गया है।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पारी के दौरान कुल सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें सात गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए। अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा ओवर डाले और सबसे ज्यादा रन भी दिए। अबरार ने 35 ओवर में 174 रन लुटाए। हालांकि अबरार बुखार होने के वजह से चौथे दिन खेलने नहीं उतरे।
इससे पहले एक टेस्ट पारी के दौरान 6 गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हुए मैच के दौरान दिए थे। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले 2004 में खेले गए दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के 6 गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन लुटाए थे। इस मैच में भी जिम्बाब्वे ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था।
जो रूट और हैरी ब्रूक की दमदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन पर पारी घोषित की। 137वें ओवर में आगा सलमान ने जो रूट को पगबाधा आउट किया। रूट ने 375 गेंदों में 17 चौके लगाते हुये 262 रन बनाये। जेमी स्मिथ (31), गस ऐटकिंग्स (दो) रन बनाकर आउट हुए। क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। 147 वें ओवर तक हैरी ब्रूक अपनी नाबाद 317 रनों की पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगाये है। उन्हें 148वें ओवर में सैम अयूब ने आउट किया।
एक टेस्ट पारी में छह गेंदबाजों ने दिए 100 प्लस रन
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, बुलावायो, 2004
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।