Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra says coach and captain ask Nitish Kumar Reddy to bat at 4 ahead of rinku and riyan during ind vs ban t20i

नीतीश रेड्डी बने सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के चहेते, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

  • आकाश चोपड़ा का मानना है कि नीतीश रेड्डी ने काफी कम समय में ही कोच और कप्तान को इम्प्रेस कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश को रिंकू और रियान से पहले चौथे नंबर पर मौका दिया गया है, जोकि दिखाता है कि मैनेजमेंट को नीतीश पर भरोसा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 06:44 PM
share Share

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार के प्रदर्शन की तारीफ की है। नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। नीतीश ने अर्धशतक लगाने के साथ दो विकेट भी हासिल किए। भारत ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। आकाश चोपड़ा का मानना है कि कप्तान सूर्यकुमार और कोच गौतम गंभीर ने नीतीश पर भरोसा जताया है और इस वजह उन्हें नंबर चार पर भेजा।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं कहूंगा कि ये मैच नीतीश कुमार रेड्डी के लिए था। क्या प्रयास किया गया था? उसे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया। आपको नंबर चार पर अच्छा करने के लिए मौका दिया गया। आपको ये नंबर आसानी से नहीं मिलता। रियान पराग और रिंकू सिंह को ये नंबर मिल सकता था। लेकिन कप्तान और कोच ने नीतीश रेड्डी को इसके लिए कहा, क्योंकि वे उसे तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।''

ये भी पढ़ें:PAK के 6 गेंदबाजों ने पूरा किया 'शतक', 20 साल बाद गेंदबाजों की हुई इतनी पिटाई

उन्होंने आगे कहा, ''नीतीश रेड्डी बहुत अच्छा खेल रहा है। उसे तेजी से आगे बढ़ाया गया है लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, मुझे जो चीज पसंद आई, वो है उसका एक जगह स्थिर होकर खेलना, ज्यादा उछलता नहीं है। उसके पास स्पिन और तेज गेंदबाज को सीधे छक्का मारने की क्षमता है।''

दूसरे टी20 में पावरप्ले में भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज आउट हो गए थे लेकिन रेड्डी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। रेड्डी ने 34 गेंद में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 74 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें