Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Joe Root thrashed Pakistan with double century Set flurry of records Virat Kohli in Danger

जो रूट ने दोहरा शतक जड़ उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, खतरे में पड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

  • जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ तबाही मचा दी है। यह टेस्ट में उनका 6ठा दोहरा शतक है। एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने के मामले में वह विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 12:07 PM
share Share

इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जो रूट का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाकर वह एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ मेजबानों की धज्जियां उड़ा दी है। रूट ने 305 गेंदों पर अपने 200 रन पूरे किए। वह हैरी ब्रूक के साथ अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। रूट और ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 350 रन के करीब की पार्टनरशिप हो गई है। हैरानी की बात यह है कि रूट ने अभी तक अपनी इस पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ा है। वह 15 चौकों के साथ दोहरे शतक तक पहुंचे। इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े, आईए एक नजर डालते हैं रिकॉर्ड लिस्ट पर-

ये भी पढ़ें:जो रूट बने मुल्तान के नए सुल्तान, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा दोहरे शतक

जो रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में कुल 6ठा दोहरा शतक है। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पछाड़ा है, जिन्होंने अपने करियरम 5 बार 200 रन का आंकड़ा छुआ था, इस लिस्ट में वैली हैमंड टॉप पर हैं।

7 - वैली हैमंड

6 - जो रूट*

5 - एलेस्टेयर कुक

4 - लियोनार्ड हटन

3 - केविन पीटरसन

एशिया में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक-

वहीं जो रूट अब एशिया में बतौर मेहमान बल्लेबाज सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट पाकिस्तान से पहले भारत और श्रीलंका में 200 रन का जादुई आंकड़ा छू चुके हैं।

3 - जो रूट*

2 - रोहन कन्हाई

2 - ब्रायन लारा

2 - स्टीफन फ्लेमिंग

2 - एबी डिविलियर्स

2 - ग्रीम स्मिथ

2 - ब्रेंडन मैकुलम

ये भी पढ़ें:कुछ सीख लो…भारत की धमाकेदार जीत देख PCB पर भड़का पूर्व PAK दिग्गज

एक्टिव खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक-

रूट इस दोहरे शतक के साथ विराट कोहली के लिए भी खतरा बन गए हैं। एक्टिव प्लेयर्स में फिलहाल विराट कोहली के नाम सर्वाधिक 7 दोहरे शतक हैं। वहीं अब रूट 6 दोहरे शतक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट की फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि वह जल्द ही कोहली की बराबरी कर लेंगे। बता दें, केन विलियमसन भी टेस्ट में 6 दोहरे शतक जड़ चुके हैं।

विराट कोहली - 7

जो रूट - 6*

केन विलियमसन - 6

स्टीव स्मिथ - 4

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक

जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बैट्समैन बने हैं। उनसे पहले डेनिस कॉम्पटन, टेड डेक्सटर, एलेस्टेयर कुक और जैक क्रॉली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक दोहरा शतक बनाया है।

घर के बाहर सबसे ज्यादा दोहरे शतक

जो रूट का यह घर के बाहर चौथा दोहरा शतक है, इसी के साथ उन्होंने ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है। घर के बाहर सबसे ज्यादा 5 दोहरे शतक 4 बल्लेबाजों ने जड़े हैं।

5 - वैली हैमंड

5 - डॉन ब्रैडमैन

5 - यूनिस खान

5 - कुमार संगकारा

4 - ग्रीम स्मिथ

4 - जो रूट*

ये भी पढ़ें:WT20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत? ये टीमें हुईं बाहर

जो रूट के दोहरे शतक की लिस्ट-

2014 में लॉर्ड्स में

2016 में मैनचेस्टर में

2019 में हैमिल्टन में

2021 में गॉल में

2021 में चेन्नई में

2024 में मुल्तान में*

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें