Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali Lashes Out PCB After IND vs BAN 2nd T20I advised them Bharat se Kuch Toh Sikh lo Bhaiyo

कुछ सीख लो…भारत की धमाकेदार जीत देख पीसीबी पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज

  • बासित अली का कहना है कि भारत एक सोच के साथ चलता है जो पाकिस्तान के पास नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर रेस्ट ना करने का भी आरोप लगाया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश पर दूसरे टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत देख पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने बोर्ड को लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान से भारत को सीखने की जरूरत है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टेस्ट का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। इसके बावजूद टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। बासित अली का कहना है कि भारत एक सोच के साथ चलता है जो पाकिस्तान के पास नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर रेस्ट ना करने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार…SKY की कप्तानी में हुआ कमाल

बासित अली का दिल भारत की परफॉर्मेंस से तब गदगद हुआ जब पावरप्ले में तीन विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया 221 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन से भी की।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “6 ओवर में 45 के रन पर तीन आउट थे और तीनों बड़े नाम संजू बाबा, अभिषेक शर्मा और स्काई (सूर्यकुमार यादव) वर्ल्ड नंबर-1...उसके बाद सोचा कि 160-70 रन होने चाहिए। लेकिन उसके बाद क्या फेटा लगाया है...नीतिश रेड्डी, नंबर नहीं बदला। पांड्या का नंबर बदला है। रिंकू दादा पक्का प्लेयर जिसे मैं माइकल बेवन बोलता हूं, उसको नंबर-5 पर भेजा है। 51 गेंदों पर 108 रनों की जो उन्होंने पार्टनशिप की...नीतिश रेड्डी ने जो छक्के लगाए हैं, छक्के नहीं उसे अठ्ठे बोलने चाहिए। रिंकू बाबा तो है ही माइकल बेवन।”

ये भी पढ़ें:WT20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत? ये टीमें हुईं बाहर

वह आगे बोले, "गौतम गंभीर अपनी सोच में कामयाब हो गया, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अभी आएगा (रिंकू सिंह) और वर्ल्ड कप जीता देगा...नहीं अभी ये फ्लॉप भी होगा तो गौतम इसका साथ नहीं छोड़ेगा। वो प्लेयर पिक करते हैं और बनाते हैं। सबसे अच्छी मिसाल ये है। इसलिए मैं कहता हूं सोच होनी चाहिए। (पाकिस्तान के पास) सोच नहीं है। गिल और जायसवाल को रेस्ट कराया ना, हमारे यहां तो कोई रेस्ट नहीं करता है। सोच अच्छी होगी तो कुछ होगा ना...सीख लो कुछ सीख लो मेरे भाईयों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें