Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root smash 6th Double Century in Test Cricket 2nd vs Pakistan at Multan

जो रूट बने मुल्तान के नए सुल्तान, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

  • इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट मुल्तान के नए सुल्तान बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक ठोका है। 305 गेंदों में जो रूट ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वे मुल्तान के नए सुल्तान बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने दूसरा दोहरा शतक जड़ा है। मुल्तान में किसी बल्लेबाज का ये लंबे समय के बाद दोहरा शतक है। वीरेंद्र सहवाग यहां तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं। हालांकि, अब मुल्तान के नए सुल्तान जो रूट कहे जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ना अपने आप में बड़ी बात है।

जो रूट ने 305 गेंदों में इस मैच में दोहरा शतक पूरा किया। मुल्तान में 2022 में जो रूट का बल्ला नहीं चला था, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने का काम किया। टेस्ट करियर का जो रूट का ये छठा दोहरा शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ 14 चौके जड़े हैं। उन्होंने सिंगल और डबल्स पर ज्यादा भरोसा जताया। यहां तक कि ये पिच सपाट है और इस पर बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन उन्होंने एक छोर संभालने का काम किया, क्योंकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:तेंदुलकर ने रतन टाटा को किया याद, कहा- लाखों लोग जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी…

पाकिस्तान के खिलाफ वे मैनचेस्टर में 2016 में 254 रनों की पारी खेल चुके हैं। यही उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वे दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं और एक-एक डबल सेंचुरी उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी है। अगर रूट आज तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं तो वीरेंद्र सहवाग की तरह यहां तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं, क्योंकि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने 149 ओवरों में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 113 ओवरों में 556 रन बना लिए हैं और सिर्फ तीन विकेट गिरे हैं। पाकिस्तान के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था, जबकि इंग्लैंड के लिए एक दोहरा शतक और एक शतक अब तक जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़ा है। हैरी ब्रूक भी 170 रनों को पार कर चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद और आगा सलमान ने शतक जड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें