Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not KL Rahul Axar Patel can become the captain of Delhi Capitals IPL 2025 announcement can be made soon

केएल राहुल नहीं…IPL 2025 में ये स्टार खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान; जल्द हो सकता है ऐलान

  • अक्षर पटेल के कप्तानी करने का मतलब है कि केएल राहुल बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज ही टीम में रहेंगे। वहीं देखने वाली बात यह होगी कि पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान रहे फाफ डुप्लेसी को प्लेइंग XI में जगह मिलती है या नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा? इससे अभी तक पर्दा नहीं उठा है। ऋषभ पंत के जाने के बाद टीम नए कप्तान की तलाश में है। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल समेत कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा जो टीम के कप्तान बन सकते हैं। राहुल ने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमान संभाली थी, वहीं फाफ डुप्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की। मगर इन दोनों को दरकिनार कर डीसी अक्षर पटेल को कप्तान बनाने के मूड में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:परिवार पर पाबंदी, एड शूट बैन...खिलाड़ियों की मौज खत्म, BCCI ने जारी किए 10 नियम

एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार, तो दिल्ली कैपिटल्स के टॉप मैनेजमेंट के सूत्र द्वारा यह स्पष्ट किया जा रहा है..अक्षर पटेल इस साल दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली की टीम के साथ हैं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कई बार वह टीम को लीड करते नजर आए थे।

अक्षर पटेल के कप्तानी करने का मतलब है कि केएल राहुल बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज ही टीम में रहेंगे। वहीं देखने वाली बात यह होगी कि पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान रहे फाफ डुप्लेसी को प्लेइंग XI में जगह मिलती है या नहीं।

ये भी पढ़ें:कोच साहब ने ऐसा नहीं... गंभीर ने सरफराज को फंसाया तो भड़के हरभजन सिंह

पार्थ जिंदल पहले ही दे चुके थे हिंट

जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा था, "कप्तानी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। अक्षर पटेल काफी लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और वह पिछले सत्र में उप-कप्तान थे, इसलिए हमें नहीं पता कि यह अक्षर होंगे या कोई और।"

वहीं बीसीसीआई ने भी अक्षर पटेल को अपने लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान चुना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें