Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir implicated Sarfaraz Khan Harbhajan Singh got angry said Coach Sahab Ko Aisa Nahi Karna Chahiye Tha

गौतम गंभीर ने सरफराज खान को फंसाया तो भड़के हरभजन सिंह, बोले- कोच साहब ने ऐसा नहीं...

  • हरभजन सिंह ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, युवाओं को ज्ञान देना हमारा कर्तव्य है। अगर उन्होंने (गंभीर) यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की है, और अगर खिलाड़ी ने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 1-3 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट विवादों का अड्डा बना हुआ है। आए दिन तरह-तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। कभी खिलाड़ियों पर सख्ती बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं तो कभी टूर के दौरान हुई कुछ घटनाओं को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें दावा किया गया है कि बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने के मामले में सरफराज खान का नाम लिया है। इस रिपोर्ट पर बात करते हुए हरभजन सिंह भड़क गए और उन्होंने गौतम गंभीर को समझदारी दिखाने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:परिवार पर पाबंदी, एड शूट बैन...खिलाड़ियों की मौज खत्म, BCCI ने जारी किए 10 नियम

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद... मैदान पर हार-जीत होती रहती है। लेकिन हर दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां नहीं आनी चाहिए। आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब (गौतम गंभीर) ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक की हैं। अगर कोच साहब ने ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता तो आप कोच होते तो आप उनसे बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए। वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, युवाओं को ज्ञान देना हमारा कर्तव्य है। अगर उन्होंने (गंभीर) यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की है, और अगर खिलाड़ी ने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है। ड्रेसिंग रूम की बातें खुले में नहीं आनी चाहिए। गौतम गंभीर इस काम के लिए नए हैं, उन्हें समय दिया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को भी नए सिस्टम के साथ तालमेल बिठाने का समय मिलना चाहिए।"

गौतम गंभीर के कार्यकाल में ऐसा सब कुछ होता देख भज्जी को 2005-06 के सीजन में ग्रेग चैपल दौरे की याद आ गई।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI बना रहा बड़ा प्लान, लायंस के खिलाफ मैच खेलेगा भारत

उन्होंने कहा, "आपको बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए। पिछले 6-8 महीनों में भारतीय क्रिकेट में बहुत सारी अफवाहें फैली हैं। यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ियों और कोच के बीच कॉर्डिनेशन हो। 2005-06 के सीजन में ग्रेग चैपल के दौर में भी यही हुआ था।"

हरभजन सिंह इस बात से नाराज थे कि बीसीसीआई की मीटिंग की हर एक जानकारी सबके सामने आ रही थी।

उन्होंने कहा, "कौन ऐसा कर रहा है और क्यों? आपको अपने परिवार के सदस्यों के बारे में खुलेआम बुरा नहीं बोलना चाहिए, इससे आपके परिवार का नाम खराब होता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें