एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक, साढ़े 3 साल पहले हुआ था ऐसा
- एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों अपनी नाक कटाई, क्योंकि साढ़े 3 साल के बाद पहली बार दोनों पारियों में कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा। 2021 में ऐसा हो चुका है।
टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही। हैरान करने वाली बात ये रही कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में टीम ऑलआउट हुई और साढ़े तीन साल के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी नाक कटाई। चौंकाने वाली बात ये थी कि भारत के लिए दोनों पारियों में टॉप रन स्कोरर एक ऐसा बल्लेबाज था, जिसने एक मैच पहले डेब्यू किया।
भारत के लिए इस टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन दोनों पारियों में नितीश रेड्डी ने बनाए। वे दोनों बार 42-42 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले टीम इंडिया के लिए जून 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा था। उस मैच में भी भारत की टीम दोनों पारियों में ऑलआउट हो गई थी। यहां भी ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा, जबकि एक बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में सफल रहा। भारत का कोई गेंदबाज इस मैच में 5 विकेट भी नहीं ले पाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में एक-एक गेंदबाज ने फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया।
एडिल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया 200 के पार भी नहीं पहुंच पाई। पहली पारी में टीम 180 और दूसरी पारी में 175 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही भारत की दोनों पारियों के करीब के रन बना दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन पहली पारी में बनाए थे और दूसरी पारी में उनको चेज के लिए सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 3.2 ओवर में हासिल कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।