एडिलेड टेस्ट हारते ही रोहित शर्मा की शर्मनाक क्लब में हुई एंट्री, विराट कोहली और धोनी पहले से विराजमान
- भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा ने एक शर्मनाक क्लब में एंट्री मारी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट रविवार को तीसरे दिन पहले सेशन में ही अपने नाम कर लिया। भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को केवल 19 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की दमदार बढ़त मिली थी। वहीं, भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमटी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट में 295 रनों से विजयी परचम फहराया था, जो जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में खेला गया। रोहित पर्थ टेस्ट में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। रोहित एडिलेड टेस्ट में लौटे लेकिन बिलकुल असरदार नजर नहीं आए। वह छठे नंबर पर उतरने के बाद दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने इसके अलावा बतौर एक शर्मनाक क्लब में एंट्री की है, जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी पहले से विराजमान हैं।
दरअसल, रोहित लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 2024 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार चार टेस्ट गंवा चुकी है। रोहित के नेतृत्व में एडिलेड में हार झेलने से पहले भारत का घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ था। कोहली की कप्तानी में टीम ने 2020-21 में लगाचार चार टेस्ट में शिकस्त झेली थी। धोनी की अगुवाई में टीम ने 2011 और 2014 में चार-चार टेस्ट गंवाए। सूची में पहले नंबर पर नवाब पटौदी (6) और दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर (5) हैं।
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान
6 एमएके पटौदी (1967-68)
5 सचिन तेंदुलकर (1999-00)
4 दत्ता गायकवाड़ (1959)
4 एमएस धोनी (2011)
4 एमएस धोनी (2014)
4 विराट कोहली (2020-21)
4 रोहित शर्मा (2024)*
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 8 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को हराकर रिकॉर्ड बनाया है। यह गेंदों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में खेला गया चौथा सबसे छोटा टेस्ट है। एडिलेड मैच 1031 गेंदों में पूरा हो गया। ऑस्ट्रेलिया का डे-नाइट टेस्ट में एकछात्र राज है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 पिंक बॉल टेस्ट में से 12 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार वेस्टइंडीज के विरुद्ध मिली है।
ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के लिहाज से सबसे छोटे टेस्ट मैच
656 ऑस्ट्रेलिया बनाम एसए मेलबर्न 1932
866 ऑस्ट्रेलिया बनाम एसए ब्रिस्बेन 2022
911 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड सिडनी 1895
1031 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत एडिलेड 2024
1034 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ब्रिस्बेन 1950
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।