Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nitish Kumar Reddy meets with his family in hotel after first century against Australia at MCG bcci share video

मां-पिता और बहन से मिलकर इमोशनल हो गए नीतीश कुमार रेड्डी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

  • बीसीसीआई ने शनिवार को नीतीश कुमार रेड्डी का अपने परिवार के साथ मिलने का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश अपने होटल रूम के बाहर सबसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत भारत मैच में वापसी करने में कामयाब रहा। नीतीश की पारी को कई वर्षों तक याद किया जाएगा लेकिन ये शतक नीतीश और उनके परिवार के लिए काफी भावुक करने वाला था। नीतीश की शतकीय पारी देखने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था और जब नीतीश ने पहला शतक लगाया तो उनके पिता काफी इमोशनल हो गए थे और उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश ने अपने परिवार वालों के साथ मुलाकात की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश अपने परिवार के लोगों से मिल रहे हैं। नीतीश होटल के कमरे का दरवाजा खोलने के बाद सबसे पहले अपनी मां से मिले। इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आए। फिर अपनी बहन से भी मिले। वह अपने पिता से काफी देर तक गले लगे रहे और इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए।

ये भी पढ़ें:स्टार्क की इंजरी पर बोलैंड ने दिया अपडेट, कहा- दर्द में भी गेंदबाजी कर सकता है

नीतीश कुमार रेड्डी के नाबाद शतक और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की बेजोड़ भागीदारी की मदद से भारत ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 358 रन बना लिये थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन के स्कोर से 106 रन पीछे है।

आज के खेल के पहले सत्र में ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (17) का विकेट गिरने के बाद भारत पर फालोऑन का संकट गहरा गया था मगर एक छोर पर आंखे जमा चुके रेड्डी ने नये बल्लेबाज सुंदर के साथ मिल कर न सिर्फ अपनी टीम को फालोऑन के संकट से उबारा बल्कि खेल के दूसरे सत्र को बगैर नुकसान के बिता कर मजबूत इरादों के साथ टीम को संघर्ष के ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया।

सुंदर ने अपना अर्धशतक 162 गेंद खेल कर पूरा किया जिसमें उनका एकमात्र चौका शामिल था। हालांकि इसके तुरंत बाद सुंदर नाथन लॉयन की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे और आस्ट्रेलिया का इस जोड़ी को तोड़ने का मैराथन इंतजार पूरा हो गया। नये बल्लेबाज बुमराह (0) को आउट करने में पैट कमिंस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। इस बीच नीतीश ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 171 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें