Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nitish Kumar Reddy and Shardul Thakur in contention for Border Gavaskar Trophy as India does not have pace allrounder

हार्दिक पांड्या नहीं तो इन दो ऑलराउंडर्स पर दांव खेल सकती है BCCI, मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया का टिकट

  • हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए दो अन्य ऑलराउंडर्स पर दांव खेल सकती है। इनमें से एक तो ऑस्ट्रेलिया में खेला है, जबकि एक ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल नया है।?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 07:22 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही कुछ समय पहले रेड बॉल से प्रैक्टिस करते नजर आए हों, लेकिन वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले हैं तो टेस्ट सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए दो अन्य ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। इनमें से एक तो ऑस्ट्रेलिया में खेला है, जबकि एक ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल नया है। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया का टिकट हासिल करने के दावेदारों में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया को अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में चाहती है। इसी वजह से इस दौरे के लिए दो पेस ऑलराउंडर टीम में चुने जा सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद चयनकर्ताओं की बैठक पुणे में हो सकती है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी पेस ऑलराउंडर्स में पसंदीदा माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अय्यर नहीं खेलेंगे मुंबई के लिए अगला रणजी मैच, इस वजह से हुए टीम से बाहर

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं तो भारत का एक बड़ा दल ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसमें नेट बॉलर्स भी शामिल होंगे। नितीश रेड्डी के अलावा गाबा में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी एक विकल्प हैं, जो चोट के बाद वापसी कर चुके हैं और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले से रणजी ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया था। वहीं, टीम इंडिया के लिए उनको जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने छाप छोड़ी है। नितीश रेड्डी को तो इंडिया ए टीम में चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया में मल्टी डेज गेम खेलने वाले हैं।

नितीश रेड्डी को लेकर टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि क्या वे एक दिन में 10 से 15 ओवर फेंक सकते हैं और बल्लेबाजी में कैसा योगदान देते हैं। रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मैच इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं और फिर इंट्रा स्क्वॉड मैच भी वे खेलेंगे। इन तीन मैचों के जरिए चयनकर्ता पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लायक हैं या नहीं। ऐसे में संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सभी मैचों के लिए एक साथ टीम का ऐलान ना हो। टीम इंडिया 10 नवंबर को पर्थ के लिए रवाना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें