Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer set to miss next Ranji Trophy game for Mumbai due to shoulder Injury

श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे मुंबई के लिए अगला रणजी मैच, इस वजह से हुए टीम से बाहर

  • श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे। उनको कंधे में चोट लगी है और वे इस कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनको एक सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। त्रिपुरा के खिलाफ टीम को 26 अक्टूबर से मैच खेलना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 05:40 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे श्रेयस अय्यर को एक बड़ा झटका रणजी ट्रॉ़फी 2024-25 के दौरान लगा है। श्रेयस अय्यर को फिर से चोट लगी है और वे अगला रणजी मैच मुंबई के लिए मिस कर सकते हैं। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लगी है। इसी वजह से वह त्रिपुरा के खिलाफ टीम के अगले मैच में शायद नजर नहीं आएंगे। उनको करीब एक सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में ये तो तय है कि कोई गंभीर चोट श्रेयस अय्यर को नहीं लगी है, क्योंकि अगर गंभीर चोट होती तो फिर पूरे घरेलू सीजन से पहले ये बड़ा झटका उनके लिए होता।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक आराम करने की आवश्यकता होगी और इस वजह से वह त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। श्रेयस अय्यर ने लगातार सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और भविष्य की ओर इशारा करते हुए उन्होंने हाल ही में कहा था कि उन्हें अपने शरीर को आराम देने की जरूरत है, भले ही दूसरे लोग इस बारे में क्या सोचते हों। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि, ईशान किशन की इंडिया ए सेटअप में वापसी हो गई है और वे ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर फिलहाल उस दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें:ऐसा हो तो राहुल को बाहर करो... क्या मांजरेकर की सलाह मानेगी टीम इंडिया?

महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग बाहर क्या सोचते हैं, मुझे अपने शरीर की बात सुननी होगी, क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने कितनी सीमा लांघी है और उसके आधार पर मैं सही निर्णय लूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम भी मेरा समर्थन करेगी।" मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अय्यर अगरतला नहीं जाएंगे, जहां मुंबई 26 नवंबर से त्रिपुरा से भिड़ेगी। टीम के अन्य सदस्य बुधवार सुबह अगरतला के लिए रवाना होंगे। एमसीए ने श्रेयस के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि एमसीए ने सोमवार को ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।

पिछले साल अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की और वे एशिया कप और विश्व कप में खेले। उन्होंने विश्व कप में रन भी बनाए, लेकिन इसके बाद टीम से ड्रॉप हो गए। अब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक बनाने के बाद कहा, "जाहिर है कि मैं अपनी चोटों के कारण थोड़ा निराश महसूस कर रहा था, लेकिन अब बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना, कुल मिलाकर एक शानदार एहसास है। मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं, लेकिन, हां, जैसा कि हम कहते हैं, नियंत्रण में रहने वाली चीजों पर नियंत्रण रखें। वही मैं कर रहा हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें