Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand pacer tim southee wants to swap lives for a day with MS Dhoni

एमएस धोनी की जिंदगी जीना चाहते हैं साउदी, अवॉर्ड समारोह के दौरान कप्तान ने बताई दिल की बात

  • टिम साउथी ने बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि वह सिर्फ यह देखना चाहते हैं कि एमएस धोनी के रूप में जीवन कैसा होगा। साउदी को मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 04:41 PM
share Share

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी को बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी को भी अवॉर्ड मिले। सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान टिम साउदी से पूछा गया कि क्या अगर उन्हें किसी अन्य क्रिकेटर के साथ लाइफ को बदलने का मौका मिलेगा, तो वह कौन होगा और क्यों। इस पर उन्होंने भारत के दिग्गज एमएस धोनी का नाम लिया।

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान टिम साउदी से पूछा गया, ''अगर आपको एक दिन के लिए किसी अन्य क्रिकेटर के साथ जीवन बदलने का मौका मिले, तो वह कौन होगा और क्यों? इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ''एमएस धोनी- मैं देखना चाहता हूं कि एमएस धोनी बनने पर लाइफ कैसी होगी।''

एमएस धोनी दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं। भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी और आईपीएल में पांच बार खिताब जीत चुके एमएस धोनी दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार हैं। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एमएस धोनी प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि पिछले सीजन वह घुटने की समस्या से जूझ रहे थे और अगले सीजन उनके खेलने पर संशय बरकरार है।

ये भी पढ़े:रिजवान ने खेली 171 रन की नाबाद पारी, 15 साल बाद ऐसा करने वाले पहले पाक बैटर बने

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। टिम साउथी की टीम इसके बाद अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत लौटेगी, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें