Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan becomes first Pakistan keeper batter to score more than 150 runs after 15 years surpasses Kamran Akmal

मोहम्मद रिजवान ने खेली 171 रन की नाबाद पारी, 15 साल बाद ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बैटर बने

  • पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 171 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह 15 साल बाद 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कामरान ने 2009 में 150 से ज्यादा रन बनाए थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 09:07 PM
share Share

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। शान मसूद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने 16 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे उसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के शतक की बदौलत टीम ने पहली पारी 6 विकेट खोकर 448 रन पर घोषित की। मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद रहे और इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

मोहम्मद रिजवान पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के बाद 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। अकमल ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 158 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान तस्लीफ अरिम, इम्तियाज अहमद, राशिद लतीफ और कामरान अकमल के बाद टेस्ट पारी में 150 प्लस स्कोर बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 249 गेंदों में 171 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने सऊद शकील के साथ 240 रन की साझेदारी भी की। शकील ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 276 गेंद में 141 रन बनाए। टेस्ट करियर में मोहम्मद रिजवान का ये तीसरा शतक है। रिजवान ने अभी तक जितने भी शतक लगाए हैं उसमें वह नॉट आउट रहे।

ये भी पढ़ें:साउदी ने बुमराह को बताया सबसे बेहतर बॉलर, कहा- वापसी के बाद और खतरनाक हो गए हैं

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। हसन ने अब्दुल शफीक (02) को चौथे ही ओवर में पवेलियन भेजा जिनका गली में जाकिर हसन ने शानदार कैच लपका। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (06) विवादास्पद फैसले का शिकार हुए। बाबर आजम भी इसके बाद शोरीफुल की गेंद लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें