Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mudassar Nazar big claim Every time Pakistan would lose to India in 1990s everyone thought match was fixed

भारत से पाकिस्तान हारता था तो मैच फिक्सिंग का इल्जाम लगता... पूर्व PAK बल्लेबाज मुदस्सर नजर का हैरतअंगेज दावा

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने खुलासा किया है कि जब 1990 के दशक में पाकिस्तान की टीम भारत से हारती थी तो सभी को लगता था कि मैच फिक्स हुआ है। इस तरह का माहौल बनने से पाकिस्तानी खिलाड़ी डर में रहने लगे थे।

Himanshu Singh भाषाSun, 29 Sep 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने रविवार को खुलासा किया कि 1990 के दशक की शुरुआत में मैच हारने पर उनकी टीम पर बहुत दबाव होता था। उन्होंने कहा कि खासकर भारत के खिलाफ मैच गंवाने पर लोगों को बेईमानी और मैच फिक्सिंग का संदेह होता था। पाकिस्तानी टीम 90 के दशक में सबसे प्रतिभाशाली टीमों में से एक थी। 1992 के विश्व कप की जीत के साथ यह साफ भी हो गया था। लेकिन उन दिनों मैच फिक्सिंग को लेकर भी चर्चा होती थी और मुदस्सर को लगता है कि खिलाड़ी लोगों में इस तरह की धारणा के कारण बहुत डर में रहने लगे थे।

मुदस्सर ने क्रिकेट प्रेडिक्टा कॉन्क्लेव के समापन भाषण में कहा, ''मुझे लगता है कि अगर आप 90 के दशक में पाकिस्तान की टीम को देखें तो प्रतिभा के मामले में वे 90 के दशक की ऑस्ट्रेलिया जितनी ही अच्छी टीम थी। लेकिन मैच हारने का डर बना रहता था और मैं यहां थोड़ा विवादास्पद होने जा रहा हूं।''

उन्होंने कहा, ''विवाद के पीछे मैच फिक्सिंग है। पाकिस्तानी टीम पर बहुत दबाव था क्योंकि हर बार जब वे कोई मैच हारते थे तो लोग सोचते थे कि मैच संदिग्ध था, मैच फिक्स था। कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि वे वास्तव में एक बेहतर टीम से हार गए।''

ये भी पढ़ें:हैरी ब्रूक ने कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिए इतने

भारत के खिलाफ हार से चीजें और मुश्किल हो जातीं क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप इसमें एक और पहलू जोड़ सकते हैं जो भारत के खिलाफ खेलने का पहलू है। कोई भी पाकिस्तानी, कोई भी भारतीय, एक दूसरे से मैच हारना नहीं चाहता था। हमने शारजाह में यह देखा है और यही कारण है कि यहां भारत बनाम पाकिस्तान इतना बड़ा मुकाबला होता था।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें