Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nothing concrete after that James Anderson will stay as England bowling consultant for Pakistan and New Zealand Tour

उसके बाद कुछ भी कंफर्म नहीं...इंग्लैंड को कब तक कोचिंग देंगे जेम्स एंडरसन? दिग्गज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

  • पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रिटायर होने के बाद इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे। एंडरसन कब तक इंग्लैंड को कोचिंग देंगे? उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद कुछ भी कंफर्म नहीं है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:09 AM
share Share

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस साल के अंत तक इंग्लैंड की पुरुष टीम के बॉलिंग कंसल्टेंट बने रहेंगे। एंडरसन का पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर कोचिंग देना तय है लेकिन उसके बाद कोई प्लान कंफर्म नहीं हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह रिटायरमेंट के फौरन इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे। उनके पास सितंबर के आखिर तक का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। 42 वर्षीय एंडरसन 700 टेस्ट विकेट वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।

एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ''फिलहाल, मुझे सर्दियों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जाना है। उसके बाद कुछ भी पूरी तरह कंफर्म नहीं है। मैं इस रोल में बहुत नया हूं। मैं अभी भी सीख रहा हूं। मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या मैं अपने करियर के अगले चरण में यही करना चाहता हूं? साथ ही यह भी पता लगाना चाहता हूं कि क्या मैं इसमें अच्छा हूं या नहीं।" बता दें कि इंग्लैंड को 7 अक्टूबर से पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 28 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसके बाद, इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक तीन टेस्ट खेलने हैं।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली सबसे बड़े फिनिशर...जेम्स एंडरसन ने खुल्लम-खुल्ला किया कबूल

एंडरसन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कोच ब्रेंडन मैकुलम और प्रबंध निदेशक रॉब की के साथ चर्चा के बाद संन्यास लिया था। दरअसल, इंग्लैंड मैनेजमेंट की नजर अब युवा तेज गेंदबाजों को मौका देने पर है। एंडरसन की गैर मौजूदगी में गस एटकिंसन ने अपने शुरुआती पांच टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं। वहीं, मैथ्यू पॉट्स और ओली स्टोन की टेस्ट वापसी हुई है। ओवल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने 20 वर्षीय जोश हल को डेब्यू का मौका दिया। लीसेस्टरशायर के 6 फीट 7 इंच लंबे बाएं हाथ के गेंदबाज हल ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में में 16 विकेट हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें