Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj breaks his silence on the heated send off controversy

मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को बताया झूठा, उनके साथ हुई तीखी नोकझोंक पर तोड़ी चुप्पी

  • मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई नोकझोंक ने खूब सुखियां बटोरी। पहले क्रिकेट प्रेमियों और पंडितों ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दी और अब दोनों खिलाड़ियों का इसपर बयान सामने आया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने बताया था कि मैंने वास्तव में मजाक में 'अच्छी गेंदबाजी' कहा और लेकिन उन्होंने कुछ और ही सुना और मुझे (जाने के लिए) इशारा किया। मेरी भी प्रतिक्रिया थी लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करूंगा।

ये भी पढ़ें:WTC Points Table में इंग्लैंड को हुआ फायदा, न्यूजीलैंड फाइनल की रेस बाहर

हालांकि अब मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के इस बयान को झूठा बताया है। मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ने हरभजन सिंह से बात करते हुए स्टार सपोर्ट्स पर कहा, “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”

ये भी पढ़ें:एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत WTC पॉइंट्स टेबल में खो देगा नंबर-1 का ताज

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के नोकझोंक की घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर की है। हेड ने सिराज के ओवर में एक-दो बाउंड्री लगा थी, जिसके बाद चौथी गेंद पर भारतीय गेंदबाज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। सिराज विकेट का जश्न मना ही रहे थे कि उनके बीच कहा सुनी शुरू हो गई। यह पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।

बता दें, टीम इंडिया इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 180 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में कंगारुओं ने 337 रन बोर्ड पर लगाकर भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया दूसरी पारी में लीड को तो उतारने में कामयाब रहा, मगर 8 विकेट गिरने की वजह से टीम इंडिया मेजबानों को ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं दे पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें