एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत WTC पॉइंट्स टेबल में खो देगा नंबर-1 का ताज, क्या खत्म हो जाएगी Final की उम्मीद?
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत पर दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते हार का खतरा मंडराने लगा है। अगर टीम हारती है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज खो देगी।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गया था, जिसके जवाब में कंगारुओं ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर 337 रन बोर्ड पर लगाए थे। कंगारुओं ने पहली पारी के बाद 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। टीम इंडिया दूसरी पारी में 128 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका है और वह अभी भी मेजबानों से 29 रन पीछे हैं। भारत अगर एडिलेड टेस्ट हारता है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज खो देगा।
भारत की हार के बाद कैसा होगा WTC पॉइंट्स टेबल का हाल?
टीम इंडिया फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तो ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। अगर एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड हारती है तो ना सिर्फ वह नंबर-1 का ताज खोएगी बल्कि टॉप-2 से भी बाहर हो जाएगी। जी हां, इस हार का भारत के WTC फाइनल के समीकरण पर भी बहुत गहरा असर पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट हारने के बाद भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ भारत और साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टेस्ट भी जारी है, वहीं अफ्रीकी टीम ने अपनी पकड़ मजबूत करी हुई है। अगर साउथ अफ्रीका श्रीलंका को दूसरा टेस्ट हराता है तो वह 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
एडिलेड टेस्ट हारकर भी क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी फाइनल की राह कठिन जरूर हो जाएगी, मगर उनकी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट हारने के बावजूद भारत के पास अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंकों तक पहुंचने का मौका होगा और टीम इन अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर सकती है।
वहीं साउथ अफ्रीका के पास अधिकतम 69.44 तो ऑस्ट्रेलिया के पास 67.64 प्रतिशत अंकों तक पहुंचना है। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत बचे तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।