WTC Points Table में इंग्लैंड को हुआ एक पायदान का फायदा, न्यूजीलैंड फाइनल की रेस बाहर
- WTC Points Table में इंग्लैंड को एक पायदान का फायदा हुआ है। हालांकि, इंग्लैंड के साथ-साथ न्यूजीलैंड के लिए भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रास्ते बंद हो गए हैं। दोनों टीमों का एक-एक मैच बाकी है।
WTC Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इसका फायदा बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मिला है। इंग्लैंड की टीम एक पायदान ऊपर जरूर पहुंच गई है, लेकिन टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बिल्कुल भी नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी फाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। इस समय इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टॉप 2 में फिनिश कर सकती हैं।
इंग्लैंड की टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में 323 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम WTC पॉइंट्स टेबल में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पांचवें से चौथे स्थान पर खिसक गई। अन्य कोई बदलाव इस मैच के परिणाम के बाद पॉइंट्स टेबल में देखने को नहीं मिला। इस समय टीम इंडिया शीर्ष पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे और श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर विराजमान है। इन चारों टीमों के खाते में जीत प्रतिशत कम से कम 50 फीसदी है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 61.11 प्रतिशत जीत के साथ नंबर एक पर है। साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 57.69 प्रतिशत जीत अंक हैं। श्रीलंका के खाते में 50 फीसदी जीत अंक हैं, जो चौथे पायदान पर है। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत बढ़कर 45.24 हो गया है, जबकि न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत घटकर 44.23 हो गया है। इस मैच से पहले इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 42.50 था, जबकि न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 47.92 था। नंबर 7 पर विराजमान पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 33.33 फीसदी है, जबकि बांग्लादेश ने अभी तक सिर्फ 31.25 प्रतिशत मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 24.24 है और टीम सबसे आखिरी पोजिशन पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।