Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Kaif got angry on Virat Kohli run out and Said This needs to change if India needs to reach the WTC final

भारत को अगर WTC फाइनल में पहुंचना है तो…विराट कोहली के रन आउट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर ने दी प्रतिक्रिया

  • मोहम्मद कैफ का कहना है कि अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचना है तो विराट कोहली को इस तरीके से आउट होने से बचना होगा। मुंबई में रन आउट होने से पहले कोहली पुणे टेस्ट में फुलटॉस पर आउट हुए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 07:31 AM
share Share

15 मिनट, 8 रन और तीन विकेट…मुंबई टेस्ट के पहले दिन का अंत भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसा रहा। एक समय पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन था, मगर दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने 3 विकेट और गंवा दिए। इसमें विराट कोहली का रन आउट सबसे अहम रहा। दिन के आखिरी ओवर में एक रन चुराने के प्रयास में विराट रन आउट हो गए, उनके इस फैसले को देख बड़े-बड़े दिग्गज हैरान दिखे। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी विराट कोहली पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें:सब महज 10 मिनट में हो गया, लेकिन…भारत की खराब बैटिंग पर जडेजा

कैफ का कहना है कि अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो विराट कोहली को इस तरीके से आउट होने से बचना होगा। बता दें, मुंबई में रन आउट होने से पहले कोहली पुणे टेस्ट में फुलटॉस गेंद पर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें ऐसे आउट होता देख हर कोई निराश है।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद कैफ ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “इस सीरीज़ में विराट कोहली फुल टॉस पर क्लीन बोल्ड हो चुके हैं और अब खराब जजमेंट के चलते वह रन आउट भी हुए। अगर भारत को WTC फाइनल में पहुंचना है तो इसमें बदलाव की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें:मिचेल के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कने, कहा- दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया की WTC फाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला मिलाकर कुल 6 मुकाबले खेलने है, अगर टीम को किसी अगर-मगर के पचड़े में फंसे बिना फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में विराट कोहली का रन बनाना काफी अहम है।

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उन्हें पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। भारत पिछली दो बार से तो कंगारुओं को उनकी सरजमीं पर धूल चटाने में कामयाब रहा है, मगर इस बार चुनौती थोड़ी कठिन होगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें