Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIND vs NZ daryl mitchell after team india loses 4 wickets says The game is evenly poised right at the moment

मिचेल के बयान ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कने, कहा- दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर

  • न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल का मानना है कि तीसरे मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है और अगर उनकी टीम दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करती है तो मैच पर पकड़ बना सकती है।

Himanshu Singh भाषाFri, 1 Nov 2024 10:32 PM
share Share

शीर्ष क्रम के के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारत भले ही बैक फुट पर नजर आ रहा है लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का मानना है कि तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर आउट कर दिया जिसमें मिचेल ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। इसके जवाब में भारत शुक्रवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 86 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। वह अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है।

मिचेल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘हमने अच्छा स्कोर बनाया है और उम्मीद है कि कल हम शुरू में ही उनके कुछ और विकेट हासिल करने में सफल रहेंगे। हम देखेंगे कि दूसरे दिन मैच किस करवट बैठता है। अभी मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है।’’

पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है जिसका फायदा उठाकर रविंद्र जडेजा ने पांच और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया। मिचेल ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों को देखकर हैरान नहीं थी।

उन्होंने कहा,‘‘इस क्षेत्र में लाल मिट्टी की प्रकृति ऐसी ही है। इसमें थोड़ा उछाल होता है और यह थोड़ा टर्न भी लेती है। जब हम सुबह यहां पहुंचे तो हम जानते थे कि हमें किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना है।’’

ये भी पढ़ें:5 विकेट हॉल लेने में जडेजा के छूटे पसीने, इशांत-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ने पर ये कहा

मिचेल ने कहा,‘‘यहां काफी गर्मी और उमस है और हवा भी बहुत कम चल रही है। हमारे देश में अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और हम वहां से यहां आए हैं। इसलिए परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना बड़ी चुनौती होती है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें