Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Ravindra Jadeja said on Team India poor batting Everything happened in just 10 minutes but

टीम इंडिया की खराब बैटिंग पर बोले रविंद्र जडेजा, ‘सब महज 10 मिनट में हो गया, लेकिन…’

  • रविंद्र जडेजा का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 10 मिनट के सामूहिक खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 05:41 AM
share Share
Follow Us on

भारत के सीनियर आलराउंडर रविंद्र जडेजा का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 10 मिनट के सामूहिक खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है। खेल के अंतिम चरण में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन से चार विकेट पर 86 रन हो गया। रोहित शर्मा (18), विराट कोहली (04) और यशस्वी जायसवाल (30) के आउट होने के बाद मेजबान टीम परेशानी में आ गई।

जडेजा ने खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘यह सब महज 10 मिनट में हो गया। हमें प्रतिक्रिया करने का समय नहीं मिला। लेकिन ऐसा होता है, यह एक टीम खेल है, किसी एक व्यक्ति को विशेष रूप से दोषी नहीं ठहराया जा सकता। छोटी गलतियां होती रहती हैं। ’’

ये भी पढ़ें:मिचेल के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कने, कहा- दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर

सीनियर हरफनमौला को बाकी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब बाकी बल्लेबाजों को साझेदारी करनी होगी और 230 (235) के स्कोर को पार करने की कोशिश करनी होगी। तभी दूसरी पारी की शुरुआत होगी। यह अच्छा होगा अगर अगले बल्लेबाज अपना योगदान दें। ’’

उनका मानना ​​है कि भारतीय टीम के पास अब भी यह टेस्ट जीतने का मौका है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अब भी मौका है। ऐसा नहीं है कि हम मैच से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। विकेट पर कुछ हो रहा है, अगर हम अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं तो यह अच्छा होगा। ’’

भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर इस तरह से आउट होने के बावजूद जडेजा यह नहीं मानते कि विशेषज्ञ बल्लेबाजों की विफलता निचले क्रम पर बहुत दबाव डाल रही है।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के रन आउट पर दिग्गज भड़के, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले ने लगाई फटकार

उन्होंने कहा, ‘‘दबाव हमेशा रहता है। ऐसा नहीं है कि जब शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो दबाव हमेशा निचले क्रम पर होता है। जब शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है, तब भी निचले क्रम पर दबाव होता है कि वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?’’

जडेजा ने माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत का खराब प्रदर्शन उनकी गिरावट का मुख्य कारण रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी जब आप सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाते हैं तो आपको कुछ भी करने या वापसी करने में भी समय लगता है। हमने पहले टेस्ट की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और खेल में पिछड़ गए। यहां तक ​​कि पुणे में भी हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वही गलतियां दोहराईं और पिछड़ गए।’’

जडेजा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि घर पर टेस्ट सीरीज गंवा देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले व्यक्तिगत रूप से मैंने सोचा था कि जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं भारत में कोई सीरीज नहीं हारूंगा। हमने अपनी सरजमीं पर 18 सीरीज जीती हैं। मैंने सोचा था कि जब तक मैं भारत में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, हम कोई सीरीज नहीं हारेंगे, लेकिन ऐसा हो गया।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें