Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Vaughan bats for four day Test cricket instead of 5 days

पूर्व कप्तान ने दी टेस्ट मैच को 4 दिन का करने की दलील, आंकड़ों के साथ बताया इसके पीछे का कारण

  • इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट मैच को 4 दिवसीय करने की दलील दी है। उन्होंने कहा है कि इसलिए ये चार दिन का होना चाहिए, क्योंकि इससे आपका कैलेंडर सही होगा और क्रिकेटर जल्दी मैच खत्म करना चाहते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस बात की दलील दी है कि अब टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का नहीं, बल्कि चार दिवसीय कर देना चाहिए। माइकल वॉन ने कहा है यह सही समय है, जब टेस्ट मैच को 4 दिन का कर देना चाहिए। यहां तक कि आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पिछले करीब 50 टेस्ट मैचों में से ज्यादातर टेस्ट मैच चार दिन में खत्म हो गए हैं। अगर कोई पांच दिन तक टेस्ट चला है तो उसमें बारिश का साया रहा है।

सेन.कॉम.एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, "इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 50 टेस्ट मैचों में से सिर्फ तीन मैच ड्रा रहे हैं - और वे सभी भारी वर्षा से प्रभावित रहे हैं, जबकि दो-तिहाई टेस्ट मैच चौथे दिन या उससे पहले ही समाप्त हो गए।" ऐसे में माइकल वॉन का मानना ​​है कि टेस्ट मैचों को एक दिन कम करने से क्रिकेट का व्यस्त कार्यक्रम भी आसान हो जाएगा और इससे परिणाम भी मिलेंगे, क्योंकि वर्तमान पीढ़ी के क्रिकेटर इसी तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली से लेकर स्मिथ तक नजरअंदाज, जो रूट इसे मानते हैं दुनिया का बेस्ट प्लेयर

SEN आफ्टरनून्स शो में माइकल वॉन ने कहा, "अब हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अविश्वसनीय रूप से एंटरटेनिंग हैं। मैं चाहूंगा कि गुरुवार को टेस्ट शुरू हो और रविवार को खत्म हो जाए। मेरा मानना ​​है कि चार दिवसीय क्रिकेट का शेड्यूल बनाना आसान होगा। हर किसी के लिए यह समझना आसान होगा कि टेस्ट मैच, क्रिकेट हर गुरुवार को शुरू होता है जब हम टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं और यह रविवार को खत्म होता है... अगर यह रविवार तक चलता है तो।"

उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहें तो, अब खिलाड़ी जिस तरह से मैदान में उतरते हैं और अपना खेल दिखाते हैं, वे उस तरह नहीं खेलते जैसे मैं खेलता था या 80 और 90 के दशक की कुछ टीमें खेलती थीं। वे एक तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं जिसमें वे जितना जल्दी हो सके मैच जीतना चाहते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि दुनिया भर के प्रशासकों को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है कि क्या पांच (दिन) से चार दिन पर जाने का समय आ गया है?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें