मुंबई इंडियंस से आखिरी गेंद पर फिसला मैच, दीपक चाहर और सूर्यकुमार कर बैठे ये गलती! हार्दिक पांड्या का टूटा दिल
MI vs GT Last Over Drama- बारिश से बाधित मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव अगर मुस्तैदी दिखाते तो मैच सुपर ओवर में जा सकता था।

MI vs GT Last Over Drama- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में विजय रथ उस समय रुका जब सीजन के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3 विकेट (DLS) से हराया। बारिश ने इस मैच में खूब आंख मिचौली खेली। आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों की दरकार थी। इस ओवर में रोमांच की सारी हदें पार हुई। मुंबई के पास आखिरी गेंद पर मैच को टाई कराने और सुपर ओवर तक ले जाने का शानदार मौका था, मगर दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव मुस्तैदी नहीं दिखा सके, जिस वजह से कप्तान हार्दिक काफी निराश नजर आए। आईए जानते हैं MI vs GT के आखिरी ओवर में क्या क्या हुआ।
156 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी। DLS पार स्कोर से गुजरात 5 रन पीछे था।
हालांकि कुछ देर बाद बारिश रुकी और टारगेट में बदलाव हुआ। मैच 19-19 ओवर का हुआ और आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 19 रनों की दरकार था। मुंबई इंडियंस के लिए यह निर्णायक ओवर दीपक चाहर ने डाला। क्रीज पर राहुल तेवतिया के साथ गेराल्ड कोएट्जी मौजूद थे। मुंबई पर इस दौरान स्लो ओवर रेट की पेनेल्टी भी लगी और उन्हें 4 फील्डर ही बाउंड्री पर रखने को मिले।
राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर चार्च लेते हुए गेंदबाज के ऊपर से चौका लगाया और अगली गेंद पर एक रन लिया। दूसरे एंड से कोएट्जी ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ से ऊपर से छक्का टांग दिया। पहली तीन गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस फेवरेट थी।
इसके बाद चौथी गेंद पर दीपक चाहर नो बॉल डालने की गलती कर बैठे जिस पर कोएट्जी को 1 रन मिला। फ्री हिट पर राहुल तेवतिया ने कोई रिस्क नहीं लिया और एक रन लेकर स्कोर लेवल कर दिया।
हालांकि मैच अभी खत्म नहीं हुआ था, दीपक चाहर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में गेराल्ड कोएट्जी आउट हो गए। मैच सुपर ओवर में जाने की तैयारी में था।
आखिरी गेंद पर अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए एक रन की दरकार थी। हार्दिक पांड्या ने सर्कल में अधिकतर फील्डर को करीब खड़ा कर लिया था ताकि नए बल्लेबाज पर दबाव बनाया जा सके।
अरशद खान ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन चुराया, वहां मौजूद हार्दिक पांड्या ने डायरेक्ट हिट लगाने की कोशिश की मगर वह चूक गए। दीपक चाहर में यहां गेम अवेयरनेट की कमी नजर आई। गेंद फेंकने के बाद वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकर गेंद को पकड़ सकते थे, मगर वह उतने मुस्तैद नजर नहीं आए। रिप्ले में देखने को मिला कि सूर्यकुमार यादव भी आसपास मौजूद थे, मगर वह भी ऐसा नहीं कर पाए।
अगर दीपक चाहर या सूर्यकुमार यादव में से कोई नॉन स्ट्राइकर एंड पर समय पर पहुंच जाता और अरशद को रन आउट कर देता तो मैच सुपर ओवर में पहुंच जाता।
जब हार्दिक पांड्या ने देखा कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर समय रहते कोई नहीं पहुंचा तो वह काफी नराश नजर आए, हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस जीत का खूब जश्न मनाया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने विल जैक्स के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जैक्स के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35 और कोर्बिन बॉश ने 27 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई मुंबई का बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गुजरात के लिए साई किशोर ने 2 विकेट चटकाए, वहीं बाकी गेंदबाजों को 1-1 सफलता मिली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। बारिश से बाधित इस मैच में गुजरात ने 19 ओवर में 147 (DLS) रनों को हासिल कर जीत दर्ज की। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।