Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Playoffs Scenario After MI vs GT 56 Match 7 Teams Still in Race RCB PBKS in Top 4 DC KKR LSG Still Have Chance

MI vs GT मैच के बाद दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, टॉप-4 के 7 दावेदार; जल्द दम तोड़ सकती है ये टीम

IPL 2024 Playoffs Scenario- गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट (DLS) से हारकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया है। टीम की यह 11 मैचों में 8वीं जीत है और वह नंबर-1 पोजिशन पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
MI vs GT मैच के बाद दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, टॉप-4 के 7 दावेदार; जल्द दम तोड़ सकती है ये टीम

IPL 2024 Playoffs Scenario- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मंगलवार, 6 मई को आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट (DLS) से पटखनी दी। इस जीत के बाद जीटी ने पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़ नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस इस हार के बावजूद चौथे पायदान पर बनी हुई है। हालांकि मुंबई की इस हार से टॉप-4 से बाहर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स में थोड़ी और उम्मीद जागी है। उनके पास अभी भी टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है। आईए एक नजर MI vs GT मैच के बाद प्लेऑफ के समीकरण पर डालते हैं-

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं, वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के खाते में फिलहाल 16 अंक है। टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बचे 3 में से कम से कम एक और मैच जीतना होगा। हालांकि जीटी की नजरें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ टॉप-2 में बने रहने पर होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आरसीबी का हाल भी गुजरात की तरह है। टीम के खाते में 11 मैचों के बाद 16 अंक है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें भी बचे तीन में से कम से कम एक और मैच जीतना होगा और उनकी नजरें भी टॉप-2 में बने रहने पर होगी, ताकि फाइनल के लिए उन्हें दो मौके मिल सके।

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर की टीम के खाते में 11 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। पंजाब के अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है। दिल्ली के खिलाफ उनका मैच दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि डीसी प्लेऑफ की रेस की प्रमुख दावेदारों में से एक है। अगर पंजाब उन्हें हराने में कामयाब रहता है तो मुंबई की राह आसान हो सकती है।

मुंबई इंडियंस- गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद एमआई के खाते में 12 मैचों में 14 पॉइंट्स है, हालांकि उनका नेट रन रेट (+1.156) अभी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है। मुंबई के अगले दो मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, जो करो या मरो साबित हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स- शानदार अंदाज में सीजन का आगाज करने वाली दिल्ली की टीम अब अपनी लय खो चुकी है। 11 मैचों में 6 जीत के साथ टीम पांचवें पायदान पर है। हालांकि अभी भी देर नहीं हुई है। डीसी के पास अभी भी सर्वाधिक 19 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है, मगर इसके लिए उन्हें बचे सभी मैच जीतने होंगे। अगर टीम तीन में से 2 मैच भी जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक सकती है। उनके अगले तीन मुकाबले टॉप-4 में मौजूद पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस से है। अब उनकी किस्मत उन्हीं के हाथों में है।

कोलकाता नाइट राइडर्स- केकेआर के पास अभी सर्वाधिक 17 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है, मगर उन्हें अपने बचे तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराना होगा। यह तीनों ही मैच कोलकाता के लिए आसान नहीं रहने वाले हैं। सीएसके और एसआरएच पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वहीं आरसीबी शानदार लय में चल रही है और वह टॉप-2 में बने रहने के लिए केकेआर को कड़ी टक्कर देगी। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोई करिशमा करना होगा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत की टीम अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है क्योंकि उनके पास अभी भी सर्वाधिक 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है, मगर एक हार अब उनका टूर्नामेंट में सफर समाप्त कर सकती है। एलएसजी के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 10 पॉइंट्स है। उन्हें अगले तीन मैच आरसीबी, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें