महाराजा ट्रॉफी में 3 बार हुआ मैच टाई, तीसरे सुपर ओवर में निकला रोमांचक मैच का नतीजा; मनीष पांडे की टीम ने मारी बाजी
- महाराजा टी20 ट्रॉफी में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया मुकाबला तीन बार टाई रहा, जिसके बाद तीसरे सुपर ओवर में हुबली ने जीत हासिल की। मैच के साथ-साथ दो सुपर ओवर भी टाई हुए।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम हुबली टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले ने फैंस की सांसे रोक दी। शुक्रवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की महाराजा टी20 ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के 17वें मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया तीन बार टाई हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हुबली टाइगर्स ने मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सामने 20 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। मैच टाई रहा और उसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। हालांकि यहां भी दो बार सुपर ओवर भी टाई रहा। इसके बाद तीसरे सुपर ओवर में मनीष पांडे के नेतृत्व वाली हुबली टाइगर्स की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया।
मैच टाई रहने के बाद दोनों टीमों ने पहला सुपर ओवर खेला, जोकि टाई रहा। पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 11 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हुबली की टीम 10 रन ही बना सकी। जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ और इसमें पहले हुबली ने बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए, इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम एक विकेट खोकर आठ रन ही बना सकी, जिसके बाद तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 13 रनों का टारगेट दिया, इसके जवाब में हुबली ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच सुपर ओवर में अपने नाम किया।
मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मनीष पांडे की टीम हुबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। हुबली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही थिपा रेड्डी सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ताहा ने 14 गेंद में 31, विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत 9, कार्तिकेय के.पी. 13 रन, अनीश्वर गौतम 24 गेंद में 30 रन और कप्तान मनीष पांडे ने 22 गेंद में 33 रन बनाए। कप्तान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मन्वंत कुमार ने 15 गेंद में 27 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से लविश कौशल ने 4 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए।
इसके जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में बिना खाता खोले एल.आर. चेतन पवेलियन लौट गए। इसके बाद निरंजन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। निरंजन 13 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेंगलुरु ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। शुभांग हेगड़े खाता नहीं खोल सके। विकेटकीपर बल्लेबाज शिवकुमार रक्षित ने 11 रन और कप्तान मयंक अग्रवाल 34 गेंद में 54 रन की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। सूरज ने 20 गेंद में 26, जोशी ने 17 रन का योगदान दिया। हुबली की ओर से मन्वंत कुमार ने 4 विकेट लिए। बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी और मैच टाई रहा।
आखिरी ओवर में बेंगलुरु की टीम को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन टीम पांच रन ही बना सकी। आखिरी गेंद पर क्रान्ति कुमार रन आउट हो गए। इसके बाद दो सुपर ओवर भी टाई रहे और तीसरे सुपर ओवर में हुबली ने जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।