RCB vs GT Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 में जीत पटरी से उतर गई है। गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को आरसीबी को 8 विकेट से रौंदा। आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे जीटी ने 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी हासिल कर लिया। जोस बटलर और साई सुदर्शन ने धमाल मचाया। बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सुदर्शन के संग दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप की। सुदर्शन के बल्ले से 36 गेंदों में 49 रन निकले, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल हैं। वह 13वें ओवर में जोश हेजलुवड के जाल में फंसे। इसके बाद, बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंदों में नाबाद 30, एक चौका, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की अटूट साझेदारी की। रदरफोर्ड ने छक्का लगाकर जीटी को जीत की दहलीज पार कराई। कप्तान शुभमन गिल (14) सस्ते में आउट हुए थे। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में अपना शिकार बनाया।
इससे पहले, आरसीबी ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन जोड़े। लियाम लिविंगस्टोन ने फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और पांच सिक्स शामिल हैं। जीटी के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च किए। साई किशोर ने दो जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक शिकार किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (6 गेंदों में 7) दूसरे ओवर में अरशद का शिकार बन गए।
फिल साल्ट (14), देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) का बल्ला भी नहीं चला। आरसीबी ने 42 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए, जिसके बाद लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप की। जितेश ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का मारा। क्रुणाल पांड्या (5) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। लिविंगस्टोन ने टिम डेविड (18 गेंदों में 32, तीन चौके, दो छक्के) के संग सातवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की और आरसीबी को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।डेविड ने 20वें ओवर में दो चौकों और एक छक्के समेत 16 रन बटोरे। वह आखिरी गेंद पर आउट हुए।
GT 170/2 (17.5 ओवर)
RCB 169/8 (20 ओवर)
2 Apr 2025, 10:59:40 PM IST
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने 8 विकेट से जीता मैच
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। बटलर ने 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का मारा। वहीं, रदरफोर्ड ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का लगाया। बटलर 73 और रदरफोर्ड 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
2 Apr 2025, 10:44:34 PM IST
RCB vs GT Live Score: जोस बटलर ने ठोकी फिफ्टी
RCB vs GT Live Score: जोस बटलर ने 31 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है। यह उनके आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक है। बटलर का साथ शेरफेन रदरफोर्ड (13*) दे रहे हैं। गुजरात का 15 ओवर के बाद स्कोर 134/2 है।
2 Apr 2025, 10:34:12 PM IST
RCB vs GT Live Score: फिफ्टी से चूके साई सुदर्शन
RCB vs GT Live Score: आरसीबी का दूसरा विकेट साई सुदर्शन के रूप में गिरा है। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने 13वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के के दम पर 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने बटलर (40*) के संग 75 रनों की पार्टनरशिप की।
2 Apr 2025, 10:24:14 PM IST
RCB vs GT Live Score: फिफ्टी के नजदीक सुदर्शन और बटलर
RCB vs GT Live Score: सुदर्शन और बटलर फिफ्टी के नजदीक हैं। सुदर्शन 30 गेंदों में 38 जबकि बटलर 22 गेंदों में 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 11 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 88/1 है।
2 Apr 2025, 10:13:27 PM IST
RCB vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने पकड़ी लय
RCB vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस ने लय पकड़ ली है। 9 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 75/1 है। सुदर्शन 32 और बटलर 26 रन बनाकर टिके हैं।
2 Apr 2025, 10:01:40 PM IST
RCB vs GT Live Score: पावरप्ले में 50 नहीं बना पाई जीटी
RCB vs GT Live Score: जीटी पावरप्ले में 50 रन नहीं बना पाई। शुरुआती 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 42/1 है। सुदर्श 17 गेंदों में 21 और बटलर पांच गेंदों में चार बनाकर क्रीज पर हैं।
2 Apr 2025, 09:53:30 PM IST
RCB vs GT Live Score: गिल सस्ते में लौटे पवेलियन
RCB vs GT Live Score: कप्तान शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 14 गेंदों में 14 रन बनाए। गिल को भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर में लिविंगस्टोन के हाथों लपकवाया। उन्होंने सुदर्शन (15*) के संग पहले विकेट के लिए 32 रनों की पार्टनरशिप की। सुदर्श का साथ देने के लिए जोस बटलर आए है।
2 Apr 2025, 09:44:53 PM IST
RCB vs GT Live Score: भुवनेश्वर कुमार ने कसी लगाम
RCB vs GT Live Score: भुवनेश्वर कुमार ने जीटी के बल्लेबाजों पर लगाम कस रखी है। तीन ओवर के बाद जीटी का स्कोर 15/0 है। गिल सात और सुदर्शन 5 रन ही बना सके हैं।
2 Apr 2025, 09:33:43 PM IST
RCB vs GT Live Score: गुजरात का पारी हुूई शुरू
RCB vs GT Live Score: गुजरात का पारी शुरू हो गई है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। भुवनेश्वर ने आरसीबी की बॉलिंग अटैक की कमान संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 5 रन दिए, जिसमें एक लेग बाई का है। सुदर्शन ने तीन और गिल ने एक रन बनाया।
2 Apr 2025, 09:17:36 PM IST
RCB vs GT Live Score: जीटी को मिला 170 का टारगेट
RCB vs GT Live Score: जीटी को 170 रनों का टारगेट मिला है। आरसीबी ने प्रसिद्ध द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 16 रन बटोरे। डेविड ने दो चौकों और एक छक्के समेत यह रन बनाए। वह 32 रन बनाने के बाद आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद एक रन बनाया।
2 Apr 2025, 09:09:46 PM IST
RCB vs GT Live Score: लिविंगस्टोन लौटे पवेलियन
RCB vs GT Live Score: लियाम लिविंगस्टोन पेविलनय लौट गए हैं। उन्हें सिराज ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बटलर के हाथों लपकवाया। बटलर ने डेविड (16*) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की।
2 Apr 2025, 09:05:00 PM IST
RCB vs GT Live Score: लिविंगस्टोन ने ठोकी फिफ्टी
RCB vs GT Live Score: लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 18वें ओवर में तीन छक्के मारे। डेविड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2 Apr 2025, 09:01:14 PM IST
RCB vs GT Live Score: फिफ्टी के करीब लिविंगस्टोन
RCB vs GT Live Score: लिविंगस्टोन फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 35 रन बटोर लिए हैं। टिम डेविड 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 129/6 है।
2 Apr 2025, 08:48:10 PM IST
RCB vs GT Live Score: क्रुणाल पांड्या कॉट एंड बोल्ड
RCB vs GT Live Score: आरसीबी का छठा विकेट क्रुणाल पांड्या के तौर पर गिरा है। उन्होंने पांच गेंदों में पांच रन बनाए। उन्हें साई किशोर ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया। लिविंगस्टोन 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
2 Apr 2025, 08:40:37 PM IST
RCB vs GT Live Score: जितेश की पारी का हुआ अंत
RCB vs GT Live Score: आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। साई किशोर ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर जितेश शर्मा की पारी का अंत किया। जितेश ने 21 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। वह छक्का मारने के प्रयास में राहुल तेवतिया के हाथों लपके गए। उन्होंने लिविंगस्टोन (19*) के संग पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप की।
2 Apr 2025, 08:37:13 PM IST
RCB vs GT Live Score: 100 रन की ओर आरसीबी
RCB vs GT Live Score: 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 91/4 है। जितेश ने गुजरात के बॉलर्स को टेंशन दे रखी है। वह 19 गेंदों में 32 रन बना चुके हैं। लिविंगस्टोन 19 गेंदों में 17 रन बनाकर टिके हैं।
2 Apr 2025, 08:21:13 PM IST
RCB vs GT Live Score: जितेश शर्मा ने खोले अपने हाथ
RCB vs GT Live Score: 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 66/4 है। जितेश शर्मा ने ईशांत द्वारा डाले गए नौवें ओवर में एक छक्का और चौके मारे। जितेश 22 और लियाम लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2 Apr 2025, 08:09:09 PM IST
RCB vs GT Live Score: पाटीदार का नहीं चला बल्ला
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को कप्तान रजत पाटीदार के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह 12 गेंदों में दो चौकों के जरिए 12 रन ही बना पाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। आरसीबी ने 42 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
2 Apr 2025, 08:01:58 PM IST
RCB vs GT Live Score: सिराज के जाल में फंसे साल्ट
RCB vs GT Live Score: सिराज ने आरसीबी को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर फिल साल्ट को बोल्ड कर दिया। साल्ट के बल्ले से 13 गेंदों में 14 रन निकले, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। कप्तान रजत पाटीदार 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
2 Apr 2025, 07:45:07 PM IST
RCB vs GT Live Score: पडिक्कल हुए आउट
RCB vs GT Live Score: देवदत्त पडिक्कल भी सस्ते में आउट हो गए हैं। उन्होंने 3 गेंदों में चार रन बनाए। पडिक्कल को सिराज ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।
2 Apr 2025, 07:42:52 PM IST
RCB vs GT Live Score: कोहली बने अरशद का शिकार
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। वह 6 गेंदों में महज 7 रन ही बना सके। उन्हें पेसर अरशद खान ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउठ किया। कोहली ने पुल किया लेकिन प्रसिद्ध को कैच थमा दिया।
2 Apr 2025, 07:35:55 PM IST
RCB vs GT Live Score: आरसीबी की पारी का आगाज
RCB vs GT Live Score: आरसीबी की पारी का आगाज हो गया है। मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में 6 रन खर्च किए। विराट कोहली ने पांच और फि साल्ट ने एक रन बनाया। साल्ट को पांचवीं गेंद पर जीवनदान मिला।
2 Apr 2025, 07:02:33 PM IST
RCB vs GT Live Score: जीटी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
RCB vs GT Live Score: जीटी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिाय है।
2 Apr 2025, 06:34:25 PM IST
RCB vs GT Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
RCB vs GT Live Score: आरसीबी वर्सेस जीटी मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान रजत पाटीदार और शुभमन गिल सात बजे टॉस के लिए मैदान पर मौजूद होंगे।
2 Apr 2025, 06:03:00 PM IST
RCB vs GT Live Score: साई सुदर्शन ठोक चुके दो फिफ्टी
RCB vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़े हैं। वह फिलहाल जीटी के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जीटी को जोस बटलर से बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद होगी। उन्होंने अर्धशतक जड़ने के अलावा 39 रनों की पारी खेली है।
2 Apr 2025, 05:30:20 PM IST
RCB vs GT Live Score: क्या कोहली फिर मचाएंगे धमाल?
RCB vs GT Live Score: कोहली ने चिन्नास्वामी में 3456 रन जुटाए हैं, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक मैदान पर बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ भी रिकॉर्ड अच्छा है। कोहली ने जीटी के खिलाफ पांच पारियों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है।
2 Apr 2025, 05:03:00 PM IST
RCB vs GT Live Score: कोहली को इतनी बार आउट कर चुके रबाडा
RCB vs GT Live Score: विराट कोहली, फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल की असल परीक्षा स्पिनरों के सामने होगी। गुजरात के पास कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए खेल चुके सिराज को गुजरात ने नीलामी में 12.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं।
2 Apr 2025, 04:32:34 PM IST
RCB vs GT Live Score: पिच बल्लेबाजों की मददगार
RCB vs GT Live Score: चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है लेकिन आरसीबी का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं।
2 Apr 2025, 04:03:10 PM IST
RCB vs GT Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RCB vs GT Live Score: बेंगलुरु और गुजरात के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आईपीएल में कुल पांच मैच खेले हैं। आरसीबी ने तीन जबकि जीटी ने दो मैचों में विजयी परचम फहराया है।
2 Apr 2025, 03:37:19 PM IST
RCB vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
RCB vs GT Live Score: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत।
2 Apr 2025, 03:37:19 PM IST
RCB vs GT Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
RCB vs GT Live Score: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल।