Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Liam Livingstone is excited to play with Virat Kohli in RCB, said definitely better than Punjab

RCB में विराट कोहली के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं लियाम लिविंगस्टोन, बोले- निश्चित रूप से पंजाब से बेहतर…

  • इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि बैंगलोर मेरे खेल के लिए बहुत अच्छा होगा। यह भारत के कुछ स्टेडियमों से थोड़ा छोटा है, निश्चित रूप से पंजाब से बेहतर है। उम्मीद है कि मेरा खेल उस जगह के अनुकूल होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल ही में जेद्दा में संपन्न मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर इंग्लैंड के विस्टफोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल किया है। लिविंगस्टोन को लेकर आरसीबी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिडिंग वॉर हुई, मगर अंत में बैंगलोर की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। आरसीबी में चुने जाने के बाद लिविंगस्टोन ने पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि वह विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित हैं, वहीं बैंगलोर का मैदान उनकी बल्लेबाजी को सूट करेगा।

लिविंगस्टोन ने रॉयटर्स के हवाले से कहा, "यहां का फैनबेस जुनूनी है। यह शायद आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है... यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है।"

ये भी पढ़ें:कीरोन पोलार्ड का T10 लीग में अजीबो-गरीब शॉट खेलने का VIDEO वायरल

बता दें, आरसीबी में शामिल होने से पहले लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, मगर मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि बैंगलोर मेरे खेल के लिए बहुत अच्छा होगा। यह भारत के कुछ स्टेडियमों से थोड़ा छोटा है, निश्चित रूप से पंजाब से बेहतर है। उम्मीद है कि मेरा खेल उस जगह के अनुकूल होगा।"

लिविंगस्टोन ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया और फिर पिछले तीन सीजन पंजाब किंग्स के साथ बिताए, जहां उन्होंने 827 रन बनाए। RCB में मिले अवसर से रोमांचित, लिविंगस्टोन ने कहा कि वह फ्रैंचाइजी के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं, खासकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में, जो अपनी छोटी बाउंड्री और उच्च स्कोरिंग खेलों के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ सीन विलियम्स ने कर दी ये हरकत, आईसीसी ने लगाई फटकार

31 वर्षीय ने टेलीविजन पर RCB की विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स की शानदार बल्लेबाजी तिकड़ी को देखने के बारे में भी याद किया। अब, लिविंगस्टोन कोहली और हमवतन फिल साल्ट के साथ प्रभाव डालने के लिए उत्सुक हैं, जिन्हें RCB ने 11.5 करोड़ में साइन किया है।

उन्होंने अंत में कहा, "मुझे लगता है कि हमारी नीलामी वास्तव में अच्छी रही। हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमने काफी चतुराई से चुना है। टीम में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, इसलिए मैं एक ग्रुप के रूप में वहां खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना वाकई शानदार होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें